-
Mehndi darkening tips: सावन में हर लड़की या सुहागन महिला मेहंदी लगाती ही है। पर मेहंदी लगाते समय हर किसी के मन में बस एक ही चाहत होती है कि इसका रंग गाढ़ा आए और मेहंदी अच्छी तरह से रच जाए। ऐसे में आप सबसे पहले तो मेंहदी बनाते समय, इसके घोल को चायपत्ती, चुकंदर और गुड़ के पानी में तैयार करें। (P.C. imouniroy)
-
मेहंदी लगाने के बाद आप इस पर नींबू और चीनी का पानी मिलाकर कॉटन की मदद से लगा दें। इससे मेहंदी खूब चढ़ती है और अच्छी तरह से रचती है। (P.C. Henna_by_rami)
-
आप ये कर सकती हैं कि मेहंदी जब सूखने लगे तो तवे पर लौंग रखकर इसका धुआं हाथ में लगाएं और फिर सो जाएं। सुबह जब आप उठंगी रंग गहरा चढ़ेगा। (P.C. Henna_by_rami)
-
अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी का रंग एकदम बढ़िया आए तो आप नीलगिरी का तेल मेहंदी लगाने से पहले हाथों पर लगा लें। इससे आपकी मेहंगी का रंग सुर्ख लाल हो जाएगा। (P.C. imouniroy and shiny doshi @shinydoshi15)
-
मेहंदी उतारने के बाद अपने हाथों पर विक्स या बाम से मालिश करें। यह हाथों में ब्लड सर्कुलेशन तेज करता है और इससे मेहंदी का रंग खूब चढ़ता है। (P.C. Henna_by_rami)
-
सरसों के तेल की तासीर प्राकृतिक रूप से गर्म होती है। इसका उपयोग करने से आपकी मेहंदी को अधिक गहरा करने में मदद मिलेगी क्योंकि यह स्वाभाविक रूप से आपके हाथों को गर्म करेगी और मेहंदी की रंगत खूब चढ़ेगी। (P.C. makeup_by_Suhani)
-
कोई भी ठंडा तेल लगा लें। इससे आपकी मेंहदी का रंग काफी बढ़िया चढ़ता है। इसके अलावा मेहंदी लगाने के कुछ घंटों तक पानी से हाथ न धोएं। मेहंदी निकालने के बाद हाथों पर ठंडा तेल लगा लें। (P.C. Henna_by_rami)
