-
बालों को कलर कराना ट्रेंड का हिस्सा है। यही वजह है कि खासकर महिलाएं हेयर कलर कराना पसंद करती हैं। हालांकि, इसके बाद अधिकतर महिलाएं ड्राई और फ्रिजी बालों की समस्या का सामना भी करती हैं। यानी हेयर कलर के बाद बाल बेहद ड्राई, डैमेज या फ्रिजी नजर आने लगते हैं। इसी कड़ी में यहां हम आपको 6 बेहद आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने बालों की चमक को वापस पा सकते हैं।
-
सल्फेट फ्री शैंपू
हेयर एक्सपर्ट्स कलर किए गए बालों पर सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं। इसके अलावा भी कलर्ड हेयर्स पर माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें, इससे बालों में नमी बरकरार रहती है और बाल अधिक ड्राई नजर नहीं आते हैं। -
अपने बालों को हाइड्रेट करें
अत्यधिक रूखेपन को रोकने और बालों में नमी और पोषण को बनाए रखने के लिए हर बार शैंपू के बाद हाइड्रेटिंग मास्क और कंडीशनर का इस्तेमाल करें। -
पानी का रखें ध्यान
शैंपू करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल बिल्कुल न करें, इससे आपके बाल ज्यादा ड्राई महसूस हो सकते हैं। इससे अलग बार-बार शैंपू करने से भी बचें। आप हफ्ते में तीन दिन शैंपू कर सकते हैं। -
हीट स्टाइलिंग से बचें
बालों पर हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल कम से कम करें। अगर आपको अपने हेयर्स बेहद ड्राई महसूस हो रहे हैं, तो इस तरह के टूल्स से पूरी तरह दूरी बना लें। हीट बालों को तेजी से डैमेज करने का काम करती है। -
क्लोरीन वाटर से बचें
अगर बाल अधिक ड्राई महसूस हों, तो इस स्थिति में स्विमिंग पूल या बीच में बार-बार जाने से बचें। पूल और बीच के पानी में क्लोरीन की मात्रा अधिक होती है, जो बालों को और रफ या ड्राई बना सकता है। -
धूप से सुरक्षा
इन सब से अलग बालों को हेल्दी बनाए रखने के लिए धूप से सुरक्षा भी बेहद जरूरी है। ऐसे में तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, इससे अलग आप बाहर निकलते समय बालों को कैप या स्कार्फ से कवर कर सकते हैं। ऐसा करने पर सूरज से होने वाले नुकसान को कम करने में मदद मिल सकती है।