-
Muslim actresses married for the second time with Hindu actors: हिंदू और मुस्लिम का भेद प्यार में नहीं होता और यही बात बॉलीवुड ही नहीं, टेलीवुड की अभिनेत्रियों ने साबित की है। यहां आपको ऐसी एक्ट्रेसेस से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्होंने पहली शादी तो हिंदू से की ही थी, दूसरी शादी भी हिंदू से ही की। वहीं, एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं जो प्यार तो मुस्लिम एक्टर संग की, लेकिन उन्होंने शादी हिंदू एक्टर संग की थी। इस क्रम में, एक ऐसी मुस्लिम एक्ट्रेस भी शामिल हैं, जिन्होंने तीन शादियां की और तीनों ही हिंदू से की थीं।
-
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी के साथ शादी की है। दीया मिर्जा की ये दूसरी शादी है और पहली शादी भी दीया ने हिंदू से ही की थी। दीया ने साल 2014 में साहिल संघा से शादी की थी, जिसके बाद वे 2019 में उनसे अलग हो गई थीं। दूसरी शादी भी उन्होंने हिंदू से ही की है।( 36 साल पहले इस मुस्लिम एक्ट्रेस के कारण कपूर फैमिली में पड़ गई थी दरार, बाप-बेटे के बीच कभी नहीं खत्म हुआ तनाव )
-
एक्ट्रेस फराह नाज एक्ट्रेस तब्बू की बड़ी बहन हैं। तब्बू जहां अनमैरिड हैं, वहीं फराह ने दो शादिया की हैं।
-
फराह ने पहली ही नहीं , दूसरी शादी भी फराह ने हिंदू से ही की। फराह ने पहले विंदू दारा सिंह से शादी की थी। तलाक के बाद फराह ने दूसरी शादी सुमित सिंघल से की है। ( हिंदू से की है मुस्लिम एक्टर्स की बहनों ने शादी, तीनों खान की सिस्टर्स ने मैरिज के बाद बदल लिया अपना धर्म )
-
नीलिमा अजीम ने तीन शादियां की और तीनों ही हिंदू से की थीं। पहली शादी नीलिमा ने एक्टर पंकज कपूर से की थी। नीलीमा ने दूसरी शादी भी हिंदू से की थी। दूसरे पति नीलिमा के राजेश खट्टर थे।
-
इनसे भी तलाक लेकर नीलिमा ने तीसरी शादी राजा अली खान से शादी की थी, लेकिन ये शादी भी उनकी टिकी नहीं।( हिंदू से शादी करने वाली बिग बॉस विनर इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने ही नहीं, इन एक्ट्रेसेस ने भी अपनाया था हिंदुइज्म )
-
(All Photos: Social Media))