-
आजकल फैशन और ब्यूटी ट्रेंड्स में नेल एक्सटेंशन बेहद लोकप्रिय हो चुके हैं। लंबे, खूबसूरत और स्लीक नाखून हर लड़की का सपना होते हैं, और नेल एक्सटेंशन इस ख्वाहिश को आसानी से पूरा कर देते हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन खूबसूरत नाखूनों की कीमत कभी-कभी आपके असली नाखूनों को नुकसान के रूप में चुकानी पड़ सकती है? नेल एक्सटेंशन करवाने से पहले इन संभावित परेशानियों के बारे में जानना जरूरी है। (Photo Source: Pexels)
-
नेचुरल नेल कमजोर होना
नेल एक्सटेंशन लगाने के दौरान नाखूनों को फाइल किया जाता है और एक मजबूत ग्लू इस्तेमाल होता है। इससे आपके नेचुरल नेल धीरे-धीरे पतले और कमजोर हो सकते हैं। कमजोर नाखून आसानी से टूटते हैं और उनकी प्राकृतिक ग्रोथ भी प्रभावित होती है। (Photo Source: Pexels) -
फंगल इंफेक्शन का खतरा
नेल एक्सटेंशन अगर ठीक से नहीं लगाए गए या उनके नीचे नमी चली गई, तो फंगल इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। इससे नाखूनों का रंग काला, भूरा या बदरंग हो सकता है और उनमें बदबू भी आने लगती है। (Photo Source: Pexels) -
एलर्जी या स्किन रिएक्शन
कई लोगों की स्किन संवेदनशील होती है। नेल एक्सटेंशन में इस्तेमाल होने वाले कुछ केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है। इसका असर त्वचा पर खुजली, लालिमा, जलन या सूजन के रूप में दिखता है। (Photo Source: Pexels) -
भारीपन और असहजता
यदि आप पहली बार नेल एक्सटेंशन लगवा रही हैं, तो शुरुआती दिनों में उंगलियों में भारीपन या असहजता महसूस हो सकती है। इससे टाइपिंग, खाना बनाना या अन्य रोजमर्रा के काम थोड़े मुश्किल लग सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
नेल टूटने पर गंभीर चोट
कभी-कभी एक्सटेंशन कहीं फंसकर अचानक टूट जाते हैं। ऐसी स्थिति में असली नाखून भी गहराई तक छिल सकता है, जिससे खून निकलना या तेज दर्द होना आम बात है। यह चोट लंबे समय तक परेशान कर सकती है। (Photo Source: Pexels) -
बार-बार रिफिल कराने का झंझट
नेल एक्सटेंशन की सही मेंटेनेंस जरूरी है। हर 2–3 हफ्ते में रिफिल न करवाने पर नाखूनों में गैप दिखने लगता है, जो देखने में खराब लगता है। इसका मतलब है कि आपको लगातार सैलून विज़िट करनी पड़ती है। (Photo Source: Pexels) -
महंगा और समय लेने वाला प्रोसेस
नेल एक्सटेंशन लगवाना सस्ता नहीं होता। इसके अलावा, हर बार रिफिल और रिमूवल में भी पैसे और समय दोनों खर्च होते हैं। व्यस्त दिनचर्या में यह मेंटेनेंस मुश्किल हो सकता है। (Photo Source: Pexels) -
कैसे करें नेल एक्सटेंशन का सुरक्षित इस्तेमाल?
हमेशा किसी अनुभवी और हाइजीनिक सैलून से ही एक्सटेंशन लगवाएं। रिफिल का समय न छोड़ें। नाखूनों को ज्यादा दबाव से बचाएं। एक्सटेंशन रिमूव हमेशा प्रोफेशनल से ही करवाएं। नाखूनों को बीच-बीच में ब्रेक दें ताकि वे प्राकृतिक तौर पर मजबूत हो सकें। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में धूप सेकने के बेहतरीन फायदे, हर दिन क्यों जरूरी है सनबाथ?)