-
हेमा मालिनी के साथ फिल्म सीता-गीता में विलेन का किरदार निभाने वाले रुपेश कुमार (Rupesh Kumar) थे। रुपेश बॉलीवुड के नामी विलेन में शुमार थे लेकिन, 49 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई थी।
-
दर्जनों फिल्मों में विलेन का शानदार किरदार निभाने वाले एक्टर रूपेश कुमार अभिनेत्री मुमताज के चचेरे भाई थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से लेकर तनुजा तक को बेटियों की शादी के बाद मिले दामाद के रूप में बेटे
-
16 जनवरी 1946 को पैदा हुए रूपेश कुमार ने साल 1965 में फिल्म रुस्तम ए हिंद से सिनेमा की दहलीज पर कदम रखा था। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी की इस बेटी ने जानिए किस दुख में छोड़ दी फिल्म इंडस्ट्री, जूही चावला से है खास रिश्ता
-
रूपेश कुमार को रमेश सिप्पी की फिल्म सीता और गीता में मुख्य विलेन का रोल दिया था और इस फिल्म से उन्हें अच्छी खासी पहचान मिली थी। सख्त विलेन बने रुपेश ने हेमा पर फिल्म में खूब सख्ती की थी। बेल्ट से पिटाई करते हुए उन्हें देखकर जाने कितने लोग उन्हें क्रूर समझे होंगे, लेकिन उनकी ये उनकी एक्टिंग का जलवा था।
-
इस फिल्म में वह हेमा मालिनी, धर्मेंद्र और संजीव कुमार के साथ नजर आए। रूपेश का असली नाम अब्बास फराशाही था। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी से जुदाई की बात सुनकर जब रो पड़े थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने बहलाया था पापा का मन
-
तीन दशक तक सिनेमा में सक्रिय रहे रूपेश ने 70 से अधिक फिल्मों में काम किया था। टीवी सीरियल बहादुर शाह जफर में वह एहसान उल्ला खां के रोल में भी नजर आए। इसे भी पढ़ें-
जब हेमा मालिनी को सोने से लगने लगा था डर, अपने ही घर में महसूस होती थी निगेटिविटी -
29 जनवरी 1995 को एक अवॉर्ड समारोह में रूपेश कुमार ने शिरकत की थी और इस दौरान उन्हें हॉट अटैक आया।
-
अस्पताल ले जाते समय ही उनकी मौत हो गई थी। उस समय रूपेश केवल 49 साल के थे।
-
Photos: Social Media
