-
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र के अंदर उन्हें वह सारी क्वालिटीज मिली थींं, जो वह अपने पति में देखना चाहती थीं। धर्मेंद्र से शादी के बाद भी हेमा मालिनी फिल्मों में काम करती रही थीं, लेकिन एक बार धर्मेंद्र के साथ एक फिल्म में काम करने के दौरान वह उनसे दूर-दूर रहने लगी थीं। सनी देओल के पिता को हेमा की ये दूरी बहुत खलने लगी थी। क्या वजह थी कि हेमा उनसे दूर रह रही थीं, चलिए जानें।
-
हेमा मालिनी कमाल अमरोही की फिल्म रजिया सुल्तान में काम कर रही थीं। इस में उनके साथ उनके पति धर्मेंद्र थे। इसे भी पढ़ें-हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
हेमा रजिया सुलतान के किरदार में थी और धर्मेंद्र उनके दास याकुत जमाल्लुद्दीन के किरदार में थे। इसमें धर्मेंद्र को पूरी तरह से काले रंग में रंग दिया गया था।
-
हेमा ने बीबीसी से बातचीत में बताया था कि धर्मेंद्र के साथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वह दूर रहती थीं। धर्मेंद्र काले रंग में रंगे थे और उन्हें डर था कि कहीं उनका ये पेंट उन पर न लग जाए।
-
हेमा की दूरी से धर्मेंद्र को बेहद चिढ़ होती थी और वह कुछ कर भी नहीं पा रहे थे। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने जब रेखा के अचीवमेंट्स पर कहा था कुछ ऐसा- ऐसे अवार्ड तो हर फंक्शन में मिल जाते हैं
-
हेमा ने बताया कि उन्हें धर्मेंद्र का इस तरह से खीजना बहुत मजेदार लगता था और वह खूब मजे लिया करती थीं।
-
हेमा का कहना था कि ये फिल्म जब हो रही थी वह ईशा को अपनी मां के पास छोड़कर आती थीं। इसे भी पढ़ें- ईशा देओल ने जब गुस्से में तोड़ दिया था लड़के का मुंह, हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी शाबाशी
-
Photos: Social Media
