-
हेमा मालिनी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में बताया था कि शादी का प्रस्ताव लेकर संजीव कुमार की मां उनके घर आई थीं।
-
यह सच है कि संजीव कुमार ने ‘सीता और गीता’ और ‘शोले’ की अपनी को-स्टार को कभी डेट किया था और उनसे शादी भी करना चाहते थे।
-
हाल ही में जारी संजीव कुमार की अधिकृत जीवनी में लेखक हनीफ जावेरी और सुमंत बत्रा ने संजीव और हेमा के बीच के उन किस्से का जिक्र किया है, जिसके कारण इन दोनों की शादी नहीं हो सकी।
-
हेमा और संजीव सुपरहिट ‘सीता और गीता’ के गाने, ‘हवा के साथ साथ’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे और हेमा भी उन्हें पसंद करने लगी थीं।
-
संजीव की मां भी हेमा से शादी के लिए संजीव को मंजूरी दे दी थीं। और खास बात ये थी कि हेमा संजीव की मा को देखकर अपने सिर को अपने पल्लू से ढंक लेती थी और शांताबेन के पैर छूती थीं।
-
शादी का प्रस्ताव लेकर हेमा के घर संजीव की मां घर आईं तो बस एक बात सुनकर हेमा दंग रह गई थीं, वह यह कि शादी के बाद हेमा को फिल्म इंडस्ट्री छोड़नी होगी।
-
हेमा ने इस किताब में बताया था कि वह यह सुनकर दंग थी कि कैसे कोई यह प्रस्ताव दे सकता था, जबकि वह जानती थीं कि वह अपने करियर के सबसे पीक पर थीं और एक एक्ट्रेस थीं।
-
‘समझौता’ करने की हेमा की अनिच्छा और कुछ और गलतफहमियों ने संजीव के अरमानों पर पानी फेर दिया था। Photos; Social Media
