-
जया प्रदा से लेकर हेमा मालिनी और डिंपल कपाड़िया से लेकर माधुरी दीक्षित तक संग उन एक्टरों ने भी रोमांस किया है, जिनके पिता कभी उन एक्ट्रेसेस के साथ पर्दे पर आ चुके हैं। तो चलिए जानें कि किन-किन एक्ट्रेस ने पिता-पुत्र संग पर्दे पर रोमांटिक सीन दिए हैं।
-
धर्मेन्द्र और सन्नी देओल ने पर्दे पर डिंपल कपाड़िया संग भी रोमांटिक सीन किए हैं। 1984 में फिल्म ‘मंज़िल मंज़िल’ में डिपंल और सन्नी देओल ने काम किया था और इसके बाद डिंपल ने धर्मेंद्र संग 1991 में आई फिल्म ‘मस्त कलंदर’ और ‘दुश्मन देवता’ में काम किया था। इसमें डिंपल और धर्मेन्द्र के बीच किसिंग सीन भी था।
-
अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की फिल्म बस इतना सा ख्वाब है, युवा, बंटी और बबली और कभी अलविदा ना कहना में केमेस्ट्री खूब पसंद की गई थी। हालांकि, साल 2005 में रानी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्लैक में काम किया था। जिसमें दोनों के बीच एक किसिंग सीन भी फिल्माया गया था।
-
हेमा मालिनी ने अपनी पहली फिल्म सौदागर में राज कपूर संग काम किया था और बाद में राज कपूर के बेटे रणधीर कपूर संग भी वह पर्दे पर रोमांस करती नजर आई थीं।
-
माधुरी पर्दे पर विनोद खन्ना और उनके बेटे अक्षय खन्ना संग भी रोमांस कर चुकी हैं। साल 1988 में विनोद खन्ना के साथ फिल्म ‘दयावान’ में दिया गया माधुरी का इंटीमेट सीन था। इसके बाद 1997 में माधुरी ने अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘मोहब्बत’ में जोड़ी जमाई थी। जिसमें माधुरी अक्षय खन्ना की प्रेमिका के रोल में थीं।
-
डिंपल कपाड़िया विनोद खन्ना और अक्षय खन्ना दोनों की ही प्रेमिका का रोल निभा चुकी हैं। डिंपल ने फिल्म ‘इंसाफ’ और ‘खून का कर्ज़’ में विनोद खन्ना के साथ रोमांस किया था, जबकि फरहान अख्तर की फिल्म ‘दिल चाहता है’ में अक्षय खन्ना और डिपंल कपाड़िया के बीच रोमांटिक एंगेल दिखाया गया था।
-
जया प्रदा और धर्मेंद्र फिल्म ‘फरिश्ते’ और ‘शहज़ादे’ में रोमांस करते नजर आए थे और बाद में जया ने फिल्म ‘वीरता’ में सन्नी देओल के साथ रोमांटिक सीन्स दिए थे। Photos: Social Media
