-
हेमा मालिनी और रेखा दोनों ही तमिलियन हैं और साउथ से आकर बॉलीवुड में छा गईं। हेमा और रेखा में बहुत घनिष्ठ मित्रता भी रही है लेकिन हेमा अचानक से एक पार्टी में रेखा को देखकर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सकी थीं।
-
दरअसल ये किस्सा हेमा मालिनी के 70वें जन्मदिन की पार्टी का है। इसे भी पढ़ें-अमिताभ-जया बच्चन ही नहीं, शत्रुघ्न सिन्हा की शादी भी टूटने से बचाए थे हेमा मालिनी के ये एक्टर
-
हेमा अपनी पार्टी में रेखा को आमंत्रित किया था, लेकिन रेखा ने उसमे शामिल होने में अपनी असमर्थता जता दी थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने जब रेखा के अचीवमेंट्स पर कहा था कुछ ऐसा- ऐसे अवार्ड तो हर फंक्शन में मिल जाते हैं
-
लेकिन जब रेखा अचानक से हेमा की पार्टी में पहुंची तो हेमा उन्हें देखकर खुशी से चिल्ला उठी थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से रेखा तक की स्टंट वूमेन रही हैं रेश्मा पठान, प्रेग्नेंसी तक में खतरों रही थीं खेलती
-
छह साल बड़ी हेमा के पैर छू कर रेखा ने उनके आशीर्वाद भी लिए और अपने प्रैंक के लिए माफी भी मांगी थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से रेखा तक ने झेला है खुद पर ऐसे भद्दे कमेंट, सुनकर आप भी हो जाएंगे हैरान
-
बता दें कि रेखा और हेमा की दोस्ती इंडस्ट्री में बहुत लंबे समय है और दोनों अपने खुशी-गम में साथ खड़ी रहती हैं।
-
रेखा ने जब मुकेश अग्रवाल से शादी की थी तो सबसे पहले हेमा के घर जाकर उनका आशीर्वाद लिया था।
-
Photos: Social Media