-
फ़िल्म शोले में बसंती के पीछे गब्बर सिंह के डाकू पड़ जाता है और बसंती अपनी घोड़ी ‘धन्नो’ से कहती है कि ‘भाग धन्नो भाग… आज तेरी बसंती की इज़्ज़त का सवाल है। इसके बाद एक हादसा होता है और तांगा पत्थर से टकरा जाता है। इस हादसे के वक्त बसंती हेमा नहीं रेशमा थीं। खास बात ये है कि रेशमा अपनी पहली ही फिल्म में अपनी जान गंवाने से बची थीं।
-
इस सीन को करते हुए जब तांग पत्थर से टकराया तो रेशमा सच में तांगे के नीचे आ गई थीं और पूरा तांगा उनके ऊपर ही पलट गया था।बीबीसी से बातचीत में रेशमा ने बताया था कि जब ये हादसा हुआ तो सभी को लगा था शायद में अपनी जान गंवा चुकी हूं।
-
शोले से पहले एक्ट्रेसेस के स्टंट को करने के लिए कोई बॉडी डबल या स्टंड वूमेन नहीं थीं। रेशमा ने कई ख़तरनाक स्टंट किए हैं जैसे, कमज़ोर पहियों के साथ तांगा चलाना, घुड़सवारी, ऊँची इमारतों से नीचे कूदना, तलवारबाज़ी, फ़ाइट सीन, रस्सी पर चढ़ना और चलती गाड़ी से कूदना और सांड और शेर से लड़ाई आदि।
-
अमृता सिंह और विनोद खन्ना की फ़िल्म ‘सीआइडी’ एक सीन में अमृता सिंह को पहली मंज़िल से छलांग लगानी थी, लेकिन ये सीन रेशमा ने तब किया था जब वह पांच महीने की प्रेग्नेंट थीं।
-
गरीबी और कम उम्र में शादी होने के कारण रेश्मा अपने परिवार चलाने के लिए स्टंट करने लगी थीं। तीन महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर वह एक्ट्रेसेस के बॉडी डबल बना करती थीं। रेखा से लेकर राखी तक की वह बॉडी डबल बन चुकी हैं।
-
रेश्मा, हेमा के लिए फिल्म रजिया सुलतान में भी बॉडी डबल बन चुकी हैं। रेशमा बॉलीवुड फ़िल्मों की पहली स्टंट वुमन थीं और मूवी स्टंट की पहली महिला मेंबर भी।
-
डिंपल कपाड़िया के लिए फाइट सीन के लिए रेश्मा बॉडी डबल बनी थीं। रेशमा ने बताया था कि 14 साल उम्र में पहली बार फ़िल्मों के लिए स्टंट किया था।
-
मीनाक्षी शेषाद्री की बॉडी डबल बनी रेश्मा ने बताया था कि कभी एक वक़्त के खाने के लिए भी कुछ नहीं होता था। उनके पिता अक्सर बीमार रहते थे और मेरी माँ अक्सर घर से बाहर काम नहीं कर सकती थीं, क्योंकि पर्दा था।
-
रेशमा को फिल्मों में पहला स्टंट काा मौका देने वाले स्टंट डायरेक्टर अज़ीम गुरु थे। सबसे पहला काम रेशमा ने एक्ट्रेस लक्ष्मी छाया जी के लिए किया था और उन्हें 100 रुपये मिले थे और जब वह इसे अपनी मां को दीं तो उनकी खूब पिटाई हुई थी।
-
रेमशा की मां को लगा था कि वह कुछ गलत काम कर पैसे लाई हैं, लेकिन जब रेशमा ने हाथ के छाले और पैर से निकलते खून को दिखाया तो उनकी मां ने उन्हें सीने से लगा लिया था।
-
रेमशा ने बताया था कि जब भी वह स्टंट करते हुए घायल होती थीं तो उनके साथ काम करने वाले सारे ही एर्क्ट्स उनका साथ देते थे और इलाज कराने के साथ उनका हाल भी लेते थे। Photos: Social Media