-
हेमा मालिनी ने अपनी ने अपनी आटोबायोग्राफी हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल में भी बहुत सी बातें अपने वैवाहिक जीवन से जुड़ी शेयर की हैं। हेमा हमेशा धर्मेंद्र को एक अच्छा पति और पिता बताती रही हैं, लेकिन एक कमी को बताकर वह बेहद इमोशनल हो जाती हैं। सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में हेमा ने अपने और धर्मेंद्र के बीच के कई राज खोले थे।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि वह धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थीं। वह धर्मेंद्र जैसे शख्स से शादी करना चाहती थीं, लेकिन प्यार के आगे वह हार गईं। इस भी पढ़ें- जब हेमा मालिनी को सोने से लगने लगा था डर, अपने ही घर में महसूस होती थी निगेटिविटी
-
हेमा ने बताया कि उन्होंने कभी धर्मेंद्र को मजबूर नहीं किया कि वह अपने पहले परिवार से दूर हों या उनके लिए पहले परिवार का त्याग करें। इस भी पढ़ें-
-
हेमा ने बताया था कि हालांकि उन्हें बतौर पत्नी एक बात का हमेशा अफसाेस रहा है कि उन्हें अपने पति धर्मेंद्र के साथ ज्यादा वक्त गुजारने को नहीं मिला है। इस भी पढ़ें- हेमा मालिनी की ऑटोबॉयोग्राफी में जब पीएम मोदी ने लिखी मन की बात, ड्रीमगर्ल भी रह गई थीं हैरान
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र के साथ जब भी वह होती हैं तो वह कभी ये सवाल नहीं पूछती कीं, आज कहां थे, देर क्यों हो गई? इस भी पढ़ें- ट्रैक्टर चलाते तो कभी खेत में काम करते हेमा मालिनी आई थीं नजर, कहा- कोई खींच ले फोटो तो क्या करूं
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र के साथ मिले वक्त को वह इन सवालों को कर के समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं। वह धर्मेंद्र के साथ बिताए हर पल को सहेजने में विश्ववास करती हैं। इस भी पढ़ें- पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
हेमा ने बताया कि वह धर्मेंद्र से प्यार करती है और जिससे प्यार किया जाता है उसे आप कभी मजबूर या बेचारा नहीं देखना चाहते। इसलिए वह कभी उन्हें किसी बात के लिए दबाव नहीं दीं।
-
Photos: Social Media
