-
ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता रूढ़ीवादी परंपरा वाले रहे हैं और वह उनके फिल्मों में आने के विरोधी थे। इतना ही नहीं, धर्मेंद्र के घर में आते ही दोनों बेटियां सूट पहना लिया करती थीं, क्योंकि उन्हें वेस्टर्न ड्रेस पसंद नहीं थे।
-
ईशा ने अपनी मां हेमा मालिनी के बारे में भी बताया था कि वह पिता से ज्यादा सख्त रही हैं। उनके और उनकी बहन के लिए उन्होंने कुछ नियम बनाए थे। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना भी कर चुकी हैं फिल्म में काम, ईशा देओल की जिद के आगे मानी थी हार
-
ईशा ने बताया था कि उनकी मां हेमा वेस्टर्न ड्रेस पहनने से मना नहीं करती थीं, लेकिन वह कभी ऐसे ड्रेस नहीं पहनने देती थीं जो देखने में वल्गर लगे।
-
ईशा ने बताया था दोनो ही बहनों को देर रात घर आने या देर रात पार्टीज में जाने की सख्त मनाही थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी से जुदाई की बात सुनकर जब रो पड़े थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने बहलाया था पापा का मन
-
ईशा देओल ने बताया था कि उनकी मां पढ़ाई से लेकर डांसिंग तक के लिए सख्त थीं। उन्हें नियमानुसार सारे काम करने होते थे।
-
ईशा देओल का कहना था कि उनकी मां उनके साथ दोस्त की तरह रही थीं, लेकिन कई बार वह मां के डर से कुछ बातें छुपाती भी थीं। इसे भी पढ़ें-ईशा देओल ने जब गुस्से में तोड़ दिया था लड़के का मुंह, हेमा मालिनी ने बेटी को दी थी शाबाशी
-
ईशा ने बताया था कि उन्हें बाद में इस बात का अहसास हुआ कि मां की सख्ती और अनुशासन का ही नतीजा था कि दोनों बहने कभी न गलत की न गलत रहा पर चली थीं।
-
Photos: Social Media