-
हेमा मालिनी ने कभी अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन नहीं दिया है और न ही कभी हॉट लुक पाने के लिए किसी डॉयरेक्टर के कहने पर सीन के लिए समझौता किया था। बावजूद इसके एक फिल्म में रोमांटिक सीन को करने के दौरान हेमा अपनी मां से इतनी परेशान हो गईं कि शूटिंग छोड़कर घर जाने को तैयार हो गईं। हेमा के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वह अपनी मां से फिल्मों में काम न करने तक की बात कर दी थीं। गुस्से में अपनी मां जया (Jaya) से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कर दी थी।
-
हेमा मालिनी ने राज कपूर की फिल्म ‘सपनों के सौदागर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म के बाद ही वह इंडस्ट्री में छा गई थीं। इसे भी पढ़ें– राज कपूर की फिल्म का ऑफर सुनते ही स्टूडियो से भाग गई थीं हेमा मालिनी, फिर धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस को मिला मौका
-
हेमा ने इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में बताया था कि फिल्मों में काम करने का निर्णय उनकी मां का था। वही फिल्में चुनती थीं और वह उसमें काम करती थीं। फिल्म की स्क्रिप्ट सुनने से लेकर फाइनेंशियल डीलिंग भी मां ही करती थीं।
-
हेमा के साथ उनकी मां हर शूट पर साथ होती थीं। यदि किसी कारण वश मां साथ नहीं जा पाती थीं तो पिता साथ जाते थे या उनकी चाची भी उनके साथ रहती थीं। इसे भी पढ़ें – जब राज कपूर ने धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी पर लगा दिया था दांव, कहा था- नाम में डायरेक्टर लगाना छोड़ दूंगा
-
हेमा ने बताया था कि शादी से पहले कभी उन्होंने कोई सीन या शूटिंग अकेले सेट पर नहीं की थी। वह मानती थीं कि गार्जियन का शूटिंग के समय साथ होना ही चाहिए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि रोमांटिक सीन के समय पेरेंट्स के होने से दिक्कत होती थी। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी पर चाकू से सनी देओल के वार पर धर्मेंद्र की पहली पत्नी ने दिया था जवाब- पिता से था प्यार, लेकिन…
-
हेमा ने एक किस्से का जिक्र किया था जब एक रोमांटिक सीन के दौरान डायरेक्टर उनसे कुछ क्रिएटिव चाहते थे और उनकी मां हेमा को वह सीन करने से रोक रही थीं। डायरेक्टर और मां के बीच वह इतनी पीस गई थीं कि उन्होंने गुस्से में शूटिंग रोक दी।
-
हेमा का कहना था कि उनकी मां कई बार कुछ सीन को लेकर बेहद प्रोटेक्टिव और एक्ट्रीम हो जाती थीं। डायरेक्टर उन्हें अलग सुनाते थे और मां अलग। ऐसे में वह कई बार तंग हो जाती थीं और एक बार ऐसी स्थिति में आकर मां को हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने की धमकी तक दे दी थी। इसे भी पढ़ें– हेमा मालिनी को जब फिरोज खान ने बुला दिया था ‘बेबी’, धर्मेंद्र की सास ने फिल्म करने पर लगा दी थी रोक
-
हेमा ने कहा था कि वह अपनी मां की आभारी हमेशा रहेंगी, क्योंकि उन्होंने ही उन्हें इंडस्ट्री में एक साफ छवि के साथ जगह बना सकी थीं। उनका कहना था कि वह उन्हें गाइड करती थीं और ये जरूरी भी था। Photos: Social Media
