-
धर्मेंद्र ने जब हेमा से शादी की थी तब वह शादीशुदा और चार बच्चों के पिता थे। हेमा ही नहीं धर्मेंद्र के पेरेंट्स भी नहीं चाहते थे कि दोनों शादी करें। बावजूद इसके दोनों ने साल 1980 में शादी कर ली थी। शादी के कई सालों बाद हेमा ने एक इंटरव्यू में अपने और धर्मेंद्र की शादी के बाद की लाइफ का जिक्र किया था।
-
हेमा मालिनी ने साल 2018 में डेक्कन हेराल्ड को दिए इंटरव्यू में बताया था कि, मैं यह नहीं कह सकती की सब कुछ सही है, क्योंकि जीवन में वह नहीं मिलता जो इंसान चाहता है। उन्हें भी बहुत कुछ नहीं मिला, जिसकी वह उम्मीद करती थीं।
-
हेमा का कहना था कि उन्हें जो नहीं मिला उसे याद करने का वह मौका नहीं देतीं। शादी के बाद उनके जीवन के तीस साल बच्चों की परवरिश और घर-बाहर के काम करते बीत गए। इसे भी पढ़ें-राज कपूर ने हेमा मालिनी पर जब लगाया था एक दांव, बाजी जीतने के बनाया था कुछ ऐसा प्लान
-
धर्मेंद्र से शादी के बाद हेमा ने अपने जीवन की कुछ कमियों का जिक्र किया था। हेमा को धर्मेंद्र से शादी के बाद इस बात का पछतावा था कि वह उनके साथ भरपूर समय नहीं गुजार पाती थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी शादी के बाद धर्मेंद्र की पहली पत्नी का सामना करने से बचती रही थीं, बताई थी ये वजह
-
हेमा का कहना था कि शादी के बाद उन्हें उम्मीद थी कि उन्हें पति की कंपनी मिलेगी और साथ रहेंगे। लेकिन ऐसा नहीं हो सका था। वह अभी उनकी कमी महसूस करती हैं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को चाहते थे संजीव कुमार, राजेश खन्ना की दोस्त ने एक्टर के अनमैरिड रहने की बताई थी वजह
-
हेमा ने बताया था कि उन्होंने स्थितियों को स्वीकार किया है। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र संग हेमा मालिनी ने कुछ ऐसे मनाया था अपना 73वां बर्थडे, मैचिंग आउट फिट में देखें कपल की तस्वीरें
-
बेटियों की परवरिश में उन्हें दिक्कते आई थीं और एक इंसान के नाते मुझे कई चीजों का पछतावा रहा है, लेकिन ये सारी बातें वह तब भूल जाती हैं जब धर्मेंद्र का प्यार उन्हें याद आता है।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र उन्हें पागलों की तरह प्यार करते हैं। जब भी वह उनकी भावनाओं को याद करती हैं तो उनकी शादी के बाद की हर कमी दूर हो जाती है। भले ही धर्मेंद्र उनके साथ हो या न हों।
-
Photos: Social Media