-
बॉलीवुड की सन 70 से लेकर 80 तक की कई ऐक्ट्रेसेस ऐसी हैं जिनकी बेटियों की शक्ल अपनी मां से बहुत मिलती है। कुछ एक्ट्रेसेस जहां दो बेटियों की मां बनीं, वहीं कुछ के बेटे भी हैं। लेकिन बात अगर मां की ट्रू कॉपी की हो तो सभी एक्ट्रेसेस की बड़ी बेटियों की शक्ल अपनी मां से ज्यादा मैच करती हैं। चलिए देखें इस लिस्ट में कौन सी एक्ट्रेसेस शामिल हैं।
-
डिंपल कपाड़िया और ट्विकंल खन्ना की हेयर स्टाइल से लेकर ड्रेसिंग और काफी हद तक सूरत भी एक सी नजर आती है।
-
हेमा मालिनी की बड़ी बेटी ईशा देओल भी अपनी मां की झलक लिए हुए हैं। कई मौको पर हेमा के जवानी के दिनों की झलक ईशा में दिखती है।
-
पूनम ढिल्लो की बेटी पालोमा थकारिया में भी अपनी मां की झलक दिखती है।
-
तनुजा की बड़ी बेटी काजोल हैं। काजोल की आंख से लेकर स्माइल तक अपनी मां से बेहद मैच करती है।
-
श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर भी अपनी मां की झलक खुद में समेटे हुए हैं।
-
अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी अपनी मां की तरह नजर आती हैं। यंग एज की अमृता और अब की सारा बहुत कुछ एक जैसी ही दिखती हैं।
-
शर्मिला टैगोर की बड़ी बेटी सोहा अली खान में भी अपनी मां की झलक नजर आती है। Photos: Social Media
