-
ईशा देओल दो प्यारी बेटियों की मां हैं। भरत तख्तानी से शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से ब्रेक लिया था, लेकिन एक बार फिर वह इंडस्ट्री में वापसी कर चुकी हैं।
-
ईशा देओल मुंबई में हुए लक्मे फैशन वीक में बहुत ही अलग स्टाइल में वह नजर आई थीं। मां बनने के बाद उनका यह पहला शो था।
-
ईशा ने डेनिम शॉर्ट्स पर रेड टॉप और ब्लैक जैकेट पहने हुए था। ईशा न केवल फिट, बल्कि बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
-
इस शो की सेंटर ऑफ अटरेक्शन उनकी बेटी राध्या थी। दो साल की राध्या अपनी मां का हाथ पकड़कर रैंप पर उतरी थी।
-
धमेंद्र और हेमा की नातिन राध्या अब चार साल की हो गई है। दूसरी बेटी मिराया अभी दो साल की है।
-
राध्या अब अपनी नानी हेमा का विशेष ध्यान रखने लगी है। हेमा बाहर से घर आते ही राध्या सेनेटाइजर लेकर आती है और उनका कुशलक्षेम तक पूछती है।
-
बता दें कि हेमा की तरह ही ईशा भी अपनी बेटियों को अभी से भरतनाट्यम की ट्रेनिंग देने लगी हैं।
-
ईशा देओल की छोटी बेटी मिराया भी मां को देखकर डांस करने लगती है। Photos: Social Media