-
हेमा की बेटी ईशा भले ही फिल्मों से लंबे समय से दूर रही हों, लेकिन एक बार वह फिर से अपने होम प्रोडक्शन से बड़े पर्दे पर वापसी कर चुकी हैं। शादी के बाद दो बेटियों की मां बनी ईशा का चार्म अब भी उनके फैंस में बरकरार है।
-
मां हेमा के साथ ईशा अधिकरत ही अपनी फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करती रही हैं। ईशा का पसंदीदा रंग भी ब्लैक है। तो चलिए ईशा के इस फेवरेट कलर के ड्रेसेस पर नजर डालें।
-
एक इवेंट में ईशा अपने पति भरत तख्तानी के के साथ ब्लैक सूट पहने नजर आई थीं। प्लेन ब्लैक के साथ गोल्डन पोल्का वाले ट्रांसपेरेंट दुप्पटे के साथ ईशा नजर आई थीं।
-
ईशा का ब्लैक डिजाइनर शार्ट ड्रेस भी खूब पसंद किया गया था। इस ड्रेस की टेल ने ड्रेस ही नहीं ईशा की खूबसूरती को भी बढ़ा दिया था।
-
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लुक देता ये शार्ट ड्रेस ईशा ने स्पेशली फोटोशूट के लिए पहना था।
-
प्रेग्नेंसी के दौरान जब ईशा का वेट बढ़ गया था तब भी वह फैशन रूल के मुताबिक ब्लैक ड्रेस में नजर आई थीं।
-
शिमरी ब्लैक वन शोल्डर शॉर्ट पीस पहनी ईशा इस ड्रेस में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं।
-
डिजाइनर ब्लैक वन पीस शार्ट ड्रेस ईशा का फेवरेट ड्रेस बन चुका है।
-
लेस वाली इस ड्रेस में ईशा अपना टैटू फ्लांट करते नजर आई थीं। Photos: Social Media
