-
Hariyali teej 2024 Green Outfits ideas: इस साल 7 अगस्त को हरियाली तीज मनाई जाएगी। इस मौके पर सुहागिन महिलाएं खास तौर पर हरे रंग के कपड़ों का चुनाव करती हैं। ऐसे में आप हरे रंग की बनारसी सिल्क सूट बनवाकर पहन सकती हैं। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
आप अगर ऑफिस जा रही हैं और हरियाली तीज की पार्टी में भी जाना है तो आप इस साड़ी का चुनाव कर सकती हैं। ये ग्रीन मल्टीकलर शिफॉन साड़ी है। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
ऑर्गेंजा कपड़े में बनी इस तरह की साड़ी आपके पूरे लुक को खूबसूरत बना देगी। इस हरियाली तीज पर आपको ये जरूर ट्राई करना चाहिए। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
ऑर्गेंजा साड़ी की तरह ही आप ऑर्गेंजा सूट को भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप पैंट स्टाइल रख सकती है। हर कोई आपके इस सिंपल और सुंदर लुक को पसंद करेगा। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
ग्रीन गरारा सूट भी इस बार हरियाली तीज पर ट्राई कर सकती हैं। ये आपके पूरे लुक को थोड़ा नया और ट्रेडी बना सकता है। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
मल्टीकलर के कपड़े हर किसी पर सुंदर लगते हैं। इसलिए इस हरियाली तीज पर आप भी ऐसा कुछ ट्राई कर सकती हैं। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
ऑलिव ग्रीन कलर का शरारा सूट हर हरियाली तीज पार्टी के लिए परफेक्ट है। इसमें आपको बस थोड़े लंबे-लंबे झूमके पहनने हैं, बालों को सही से स्टाइल करना है और आप अलग से खूबसूरत नजर आएंगी। (P.C. Insta-realhinakhan)
-
अंत में आप कुछ इंडो-वेस्टर्न लुक भी इस हरियाली तीज के लिए ट्राई कर सकती हैं। तो अभी से समय है। आप सोच लें और खुद का आउटफिट डिजाइन कर लें। (P.C. Insta-realhinakhan)