-
घर में चूहों का आना एक आम समस्या है, जो अक्सर साफ-सुथरे घरों में भी हो सकती है। चूहे न केवल खाने-पीने की चीजों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि वे घर में गंदगी भी फैलाते हैं और कई तरह की बीमारियां भी ला सकते हैं। इसलिए अगर आपके घर में चूहों ने दस्तक दी है, तो आपको इन्हें भगाने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है। (Photo Source: Pexels)
-
चूहे अगर घर में घुस जाएं, तो जरूरी नहीं कि उन्हें मारकर ही बाहर निकाला जाए। यहां हम आपको कुछ प्राकृतिक और सुरक्षित उपाय बताएंगे, जिनसे आप चूहों को बिना मारे अपने घर से बाहर भगा सकते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
फिटकरी (Alum) का प्रयोग
फिटकरी चूहों को भगाने के लिए एक बहुत प्रभावी उपाय मानी जाती है। चूहों को फिटकरी की गंध बिल्कुल पसंद नहीं आती है। इसके लिए आपको फिटकरी को पीसकर इसका पाउडर बना लेना है (Photo Source: Freepik) -
फिर इस पाउडर का घोल बनाकर घर के कोनों में या जहां चूहे दिखें, वहां स्प्रे कर दें। इस घोल के संपर्क में आते ही चूहे भाग जाएंगे। (Photo Source: Freepik)
-
पुदीना का इस्तेमाल
पुदीना की तेज खुशबू चूहों को बहुत नफरत होती है। यदि आपके घर में चूहे हैं, तो आप पुदीने की पत्तियों को घर के विभिन्न कोनों में रख सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
इसके अलावा, आप पुदीने के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां चूहे सबसे ज्यादा आते हैं, वहां पुदीने के तेल की कुछ बूंदें रख दें। पुदीना की महक चूहों को दूर रखने में मदद करेगी। (Photo Source: Pexels)
-
घी लगी रोटी का जाल
यदि आप चूहों को पकड़ने के लिए जाले का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो उसमें एक खास तरीका अपना सकते हैं। आप रोटी के टुकड़े में घी लगा सकते हैं। (Photo Source: Pexels) -
चूहे घी लगी रोटी को पसंद करते हैं, और जब आप इसे पिंजरे में डालते हैं, तो चूहे खिंचकर पिंजरे में आ जाते हैं। यह तरीका काफी असरदार हो सकता है। (Photo Source: Pexels)
-
आटे की लोई में मिर्च पाउडर
यह उपाय ग्रामीण इलाकों में काफी लोकप्रिय और असरदार माना जाता है। ये तरीका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले गेहूं का आटा नॉर्मल तरीके से गूंथ लें। (Photo Source: Pexels) -
अब इसकी छोटी-छोटी लोइयां बनाएं और हर लोई में थोड़ी मात्रा में लाल मिर्च पाउडर भरें और बंद कर दें। इन लोइयों को घर के कोनों में या जहां चूहे ज्यादा आते हैं, वहां रख दें। मिर्च की तीखी गंध और स्वाद से चूहे परेशान हो जाते हैं और उस जगह से दूर भागते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
कपूर का उपयोग
कपूर की गंध चूहों को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। कपूर को घर के कोनों में रखने से चूहे वहां से दूर भागते हैं। (Photo Source: Freepik) -
आप कपूर के टुकड़े घर के उन हिस्सों में रख सकते हैं, जहां चूहे अक्सर आते हैं। कपूर की गंध चूहों को भगाने में बहुत मददगार साबित हो सकती है। (Photo Source: Freepik)
(यह भी पढ़ें: काली गर्दन से हैं परेशान? बस आजमाएं ये 9 घरेलू उपाय और पाएं नेचुरल निखार)
