-
नवरात्रि का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान गरबा और डांडिया भी खेला जाता है। इस दौरान महिलाएं पहले से ही आउटफिट, ज्वेलरी और मेकअप की तैयारी में लग जाती हैं। इस दौरान महिलाएं अपने हाथों पर मेहंदी भी रचाती हैं। (Photo: Indian Express) पुरानी मेहंदी डिजाइन से हो गई हैं बोर तो अब ट्राई करें बिल्कुल लेटेस्ट, हाथों को देख लोग कहेंगे ‘वाह’
-
ऐसे में यहां कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के आइडिया बताए गए हैं जिन्हें आप गरबा नाइट के लिए अपने हाथों पर रचा सकती हैं। इन मेहंदी डिजाइन में आपकी खूबसूरत और भी ज्यादा निखर जाएगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
1- डांडिया नाइट के लिए ये मेहंदी डिजाइन परफेक्ट जो आपके हाथों पर बेहद ही खूबसूरत लगेगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
2– ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ अपने हाथों पर ये मेहंदी डिजाइन रचा सकती हैं। इसमें आपकी खूबसूरत में और भी निखार आ जाएगा। (Photo: hennabyshree/Insta) Festival Mehndi: शादी से त्योहार तक के लिए मिनटों में लगाएं पूरे हाथ की मेहंदी, लुक देख पति का खिल उठेगा चेहरा
-
3- पूरे हाथों और थोड़ा अलग पैटर्न चाहती हैं ये तो ये ट्राई कर सकती हैं। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
4- फुल हैंड मेहंदी डिजाइन के लिए ये पैटर्न बिल्कुल परफेक्ट है। सिर्फ गरबा नाइट ही नहीं बल्कि नवरात्रि के फंक्शन में भी आपके लुक में चार चांद लगाएगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
5– बिल्कुल नया पैटर्न चाहती हैं ये मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं जिसमें आप बेहद ही खूबसूरत लगेंगी। (Photo: hennabyshree/Insta) हाथों पर जब लगाएंगी ये मेहंदी तो लगेंगी और भी स्टाइलिश, डिजाइन इतना यूनिक की हर किसी का भा जाएगा मन
-
6- ये लेटेस्ट पैटर्न भी गरबा नाइट के लिए ट्राई कर सकती हैं। ट्रेडिशनल के साथ ही वेस्टर्न पर भी ये खूब जचेगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
7- फुल हैंड की ये मेहंदी डिजाइन भी आपके हाथों पर खूबसूरत लगेगी। साड़ी से लेकर लहंगा तक में आप बेहद सिजलिंग लगेंगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
8- कम मेहंदी पैटर्न देख रही हैं तो ये डिजाइन परफेक्ट है। नवरात्रि के बाद ऑफिस वियर पर भी यह खूबसूरत लगेगी। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
9- गरबा के साथ ही अन्य नवरात्रि के फंक्शन में भी महिलाएं अपने लुक पर खास ध्यान देती हैं। ऐसे में यह मेहंदी डिजाइन रचा सकती हैं। (Photo: hennabyshree/Insta)
-
10- नवरात्रि के किसी भी फंक्शन में इनमें से कोई भी मेहंदी लगा सकती हैं जिसका डिजाइन देख हर कोई आपकी तारीफ करेगा। (Photo: hennabyshree/Insta) ज्यादा समय नहीं है तो लगाएं ये आसान और खूबसूरत मेहंदी, सबसे खास होगी आपकी डिजाइन