-
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के देश ही नहीं विदेशों में भी चाहने वाले हैं। इसका एक नमूना अफगानिस्तान (Afghanistan) में भी देखने को मिला था। अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी (Shri Devi) की फिल्म ‘खुदागवाह’ (Khudagavah) की शूटिंग अफगानिस्तान में हुई थी और जब अमिताभ वहां पहुंचे तो राष्ट्रपति नजीबुल्लाह (Najibullah) की बेटी ने एक ऐसी गुजारिश की थी कि मुजाहिदीन (Mujahideen) ने एक दिन के लिए अपनी लड़ाई सिर्फ अमिताभ बच्चन के लिए रोक दी थी।
-
भारत में अफ़ग़ानिस्तान के राजदूत शाइदा मोहम्मद अब्दाली ने बीबीसी से बातचीत में बताया था कि अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता अफगानिस्तान में बहुत रही है। ( 24 घंटे के अंदर जब अमिताभ बच्चन को पूर्व पीएम वीपी सिंह भेजना चाहते थे जेल, सोनिया गांधी के परिवार से करीबी पड़ी थी भारी )
-
90 के दशक में अमिताभ बच्चन की एक फ़िल्म आई थी ‘खुदागवाह’ के सीन का बहुत सा हिस्सा अफगानिस्तान में शूट किया गया था।
-
अब्दाली ने बताया था कि उन दिनों अफ़ग़ानिस्तान के राष्ट्रपति नजीबुल्लाह थे। अफ़ग़ानिस्तान में उन दिनों मुजाहिदीन की लड़ाई चल रही थी।( अमिताभ बच्चन की इस मुस्लिम एक्ट्रेस संग धर्मेंद्र की रोमांस करने की आस रही थी अधूरी, कहा-अब तो पूरी भड़ास निकालूंगा )
-
अब्दाली ने बताया कि अमिताभ बच्चन के आने की खबर जैसे ही राष्ट्रपति की बेटी को हुई उन्होंने अपने पिता से गुजारिश की थी कि वह मुजाहिदीन से अपील करें कि वह एक दिन के लिए लड़ाई बंद कर दें।
-
नजीबुल्लाह ने अपने बेटी का नाम लेकर तब मुदाहिदीन से अपील की थी उनकी बच्ची चाहती थी कि अमिताभ बच्चन अफ़ग़ानिस्तान आए हैं और वह शहर घूम सकें, इसलिए मुजाहिदीन अपनी लड़ाई एक दिन के लिए बंद कर दें।
-
मुजाहिदीन भी अमिताभ बच्चन के फैन थे और इस अपील को मानते हुए उन्होंने एक दिन के लिए लड़ाई सिर्फ अमिताभ के लिए रोक दी थी।( 36 साल छोटी उस एक्ट्रेस संग अमिताभ बच्चन ने किया था लिपलॉक, जिसके साथ अभिषेक बच्चन कभी करना चाहते थे शादी )
-
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने भी फेसबुक पर अपने अफ़ग़ानिस्तान दौरे की उन दिनों की यादें साझा की थी। अमिताभ ने बताया था कि राष्ट्रपति नजीबुल्लाह हिंदी फिल्मों के फ़ैन थे और वहां उन्हें शाही सम्मान दिया गया था।
अमिताभ ने बताया था कि उन्हें वहां के ख़ूबसूरत इलाके में हवाई जहाज़ के ज़रिए और सुरक्षा गार्डों के साथ घुमाया गया था। उन्हें किसी होटल नहीं बल्कि उनके परिवार के बीच रखा गया था। -
अमिताभ ने बताया था कि सड़कों पर हर जगह टैंक और सैनिक थे। फ़िल्म यूनिट को एक कबीले के नेता ने आमंत्रित किया था। वह डैनी के साथ चॉपर में गए थे और आगे पीछे पाँच हेलीकॉप्टर चल रहे थे। ( किसिंग सीन पर जब अमिताभ बच्चन की बहू को मिला था लीगल नोटिस, ऐश्वर्या राय को फैन ने दिया था झटका )
-
अमिताभ ने लिखा, “जब वह लोग वहां पहुंचे थे तो कबीले के नेता हमें गोद में उठाकर अंदर लेकर गए क्योंकि परंपरा ये थी कि मेहमान के पैर ज़मीन पर नहीं पड़ने चाहिए। राष्ट्रपति नजीब ने राष्ट्रपति भवन में बुलाकर उन्हें ऑर्डर ऑफ अफ़गानिस्तान से नवाज़ा था। (All Photos: Social Media)
