-
सनी देओल (Sunny Deol) का गुस्सा केवल फिल्मी पर्दें पर ही नहीं दिखता, कई बार हकिकत में भी लोग इसके शिकार हो जाते हैं। धमेंद्र (Dharmendra) की तरह ही उनके बेटे सनी भी हैं। नरम-गरम वाला सिस्टम उनके ऊपर भी अपने पिता की तरह ही लागू होता है। सनी बेहद शर्मीले, संकोची और शांत माने जाते हैं, लेकिन उनका गुस्सा भी बेहद खतरनाक होता है। फिल्म की शूटिंग के दौरान एक बार उन्हें ऐसा गुस्सा आया था कि सेट पर मौजूद यूनिट के सदस्य उन्हें देखकर भागने लगे थे। इतना ही नहीं, उनके को-स्टार रहे शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और डायरेक्टर यश चोपड़ा (Yash Chopra) भी सनी को इस हालत कर शॉक्ड रह गए थे।
-
सनी देओल इंडिया टीवी के शो आपकी अदालत में अपने गुस्से पर बात कर रहे थे। सनी का कहना था कि यदि उन्हें कोई बात सही नहीं लगती तो उनका गुस्सा अपने आप सामने आ जाता है।( जब सनी देओल अपने दोस्त के कहने भर से छोड़ दी थीं 8 फिल्में, चाहने वालों के लिए किया था कुछ ऐसा )
-
-
सनी ने डायरेक्टर यश चोपड़ा से बात करने गए और कहा कि जिस सीन में शाहरुख उन्हें सामने से मारते हैं, वह लॉजिकली सही नहीं है। वह कमांडों है और सामने से वार कोई करे और वह गिर पड़े यह संभव नहीं है।( सनी देओल ने जब करिश्मा कपूर से लिया था सालों पुराना बदला, किया था कुछ ऐसा कि लोलो रह गई थीं दंग )
-
सनी का कहना था कि यश चोपड़ा इस बात को मानने को तैयार नहीं थे और सेट पर शूटिंग की तैयारी हो चुकी थी। यह सब देख उन्हें बहुत गुस्सा आ रहा था और वह गुस्से में अपने दोनों हाथ जींस की जेब में डाल दिए थे।
-
सनी ने बताया था कि उन्हें खुद नहीं पता चला था कि उनके गुस्से से जींस फट गई थी, लेकिन यूनिट के लोग यह देखकर बेहद डर गए थे।( सनी देओल की बात करते हुए जब धर्मेंद्र के निकल पड़े थे आंसू, कहा- एक छत के नीचे रह कर भी हम करीब नहीं )
-
-
बता दें कि सनी की इस हालत को देखकर वहां मौजूद शाहरुख खान और यश चोपड़ा भी चौंक गए थे। किसी तरह से फिल्म की कई घंटो बाद शूटिंग हुई, लेकिन उसके बाद से न तो सनी ने कभी यश चोपड़ा और शाहरुख खान के साथ काम किया न उन लोगों ने काम किया। (All Photos: Social Media)
