-
शायरी की दुनिया के मशहूर नामों से एक नाम फहमी बदायूनी का भी है। आज फहमी बदायूनी भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके शेर-ओ-शायरी और गजलें खूब मशहूर हैं। आइए उनकी उन शायरियों पर एक नजर डालते हैं जो दिल को सुकून देते हैं। (Photo: Rekhta/FB)
-
1- मैं ने उस की तरफ़ से ख़त लिक्खा
और अपने पते पे भेज दिया (Photo: Pexels) -
2- काश वो रास्ते में मिल जाए
मुझ को मुंह फेर कर गुज़रना है (Photo: Pexels) -
3- टहलते फिर रहे हैं सारे घर में
तिरी ख़ाली जगह को भर रहे हैं (Photo: Pexels) -
4- कटी है उम्र बस ये सोचने में
मिरे बारे में वो क्या सोचता है (Photo: Pexels) -
5- कुछ न कुछ बोलते रहो हम से
चुप रहोगे तो लोग सुन लेंगे (Photo: Pexels) -
6- जिस को हर वक़्त देखता हूं मैं
उस को बस एक बार देखा है (Photo: Pexels) -
7- मुझ पे हो कर गुज़र गई दुनिया
मैं तिरी राह से हटा ही नहीं (Photo: Pexels) -
8- तिरे मोज़े यहीं पर रह गए हैं
मैं इन से अपने दस्ताने बना लूं (Photo: Pexels) -
9- मैं चुप रहता हूं इतना बोल कर भी
तू चुप रह कर भी कितना बोलता है (Photo: Pexels) -
10- निगाहें करती रह जाती हैं हिज्जे
वो जब चेहरे से इमला बोलता है (Photo: Pexels) -
11- मुझे तुमसे बिछड़ना ही पड़ेगा
मैं तुमको याद आना चाहता हूं (Photo: Pexels) कौन है ‘मिर्जापुर 3’ में नेता जी पर शायरी कर लोगों का दिल जीतने वाला यह एक्टर?