-
धर्मेंद्र (Dharmendra)और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) स्कूली दिनों में फुटबॉल खेलेने के साथ बॉक्सिंग भी सीखती थीं और एक बार ईशा ने अपनी बॉक्सिंग का सही इस्तेमाल भी किया था। ईशा देओल ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो (Simi Grewal Talk Show) में बताया था कि भीड़ में गलत तरीके से एक लड़के ने उन्हे छुआ था और इससे उन्हें बेहद गुस्सा आ गया था। ईशा के इस कदम से हेमा ने उन्हें शाबाशी भी दी थी।
-
ईशा अपनी फिल्म ‘दस’ के प्रीमियर पर पूना गई थीं, जब उनके साथ वहां मौजूद एक लड़के ने गलत हरकत की थी। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी की नेलपॉलिश देखते ही जब धर्मेंद्र की बेटी उसे देती थी पोंछ, ईशा देओल को लगता था इस बात का डर
-
ईशा ने बताया था कि उस लड़के ने उनके शरीर पर गलत जगह हाथ फेरा था और ये महसूस होते ही वह मुड़ी और बिना सोचे-समझे की वह कौन है उसे एक मुक्का कसकर मार दिया था। इसे भी पढ़ें –‘ईशा देओल के लिए मैं अपनी मां जैसी नहीं बनीं’, हेमा मालिनी ने बताई थी इसके पीछे की ये बड़ी वजह
-
ईशा का कहना था कि उनके रगों में उनके पिता का खून है और उनके पिता का असर उनमें भी है। इसे भी पढ़ें- 2 साल की ईशा देओल जब हेमा मालिनी के शूटिंग पर जाते समय लगती थी रोने, धर्मेंद्र की पत्नी ने निकाला था तब ये उपाय
-
ईशा ने बताया था कि वह अपने दोस्तों को भी ये इजाजात नहीं देती की कोई उन्हें छू कर या ठोकर बात करे।
-
ऐसे में उस लड़के की हरकत उन्हें अंदर से हिला दी और वह उसका मुंह तोड़ डालीं। इसे भी पढ़ें- धमेंद्र और हेमा मालिनी के लिए ईशा और अहाना के बच्चे बने टाइम पास, नाना-नानी संग देखें बच्चों की मस्ती
-
ईशा का कहना था कि वह जो भी था उसकी हिम्मत कैसे हुई थी कि वह इस तरह की हरकत करें। किसी भी लड़की को ऐसी हरकत लड़कों की कभी बर्दाश्त नहीं करनी चाहिए।
-
Photos: Social Media
