-
फिल्मों में वीएफएक्स (VFX) का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है। साउथ (South Movies) से लेकर बॉलीवुड (Bollywood Movies) तक की फिल्मों में इसका खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) इसका ताजा उदाहरण है। अहम बात यह है कि सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि टीवी सीरियल्स (TV Serieal) में भी VFX का खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इस्तेमाल भी आज से नहीं बल्कि काफी समय से हो रहा है लेकिन समय के साथ-साथ यह एडवांस होता जा रहा है। आइये नजर डालते हैं उन टीवी शो पर जिनमें VFX का इस्तेमाल किया गया है।
-
एकता कपूर (Ekta Kapoor) के टीवी शो ‘नागिन’ (Naagin) की बात करें तो इसमें VFX का काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। हाल ही में इस शो में येती की एंट्री हुई है जिसे VFX की मदद से ही दिखाया गया है।
-
टीवी शो बालवीर रिटर्न्स में भी VFX का खूब इस्तेमाल हुआ है। बच्चों के यह फेवरेट शो में से एक है।
-
शक्तिमान भी बच्चों के सबसे पसंदीदा शो में से एक था। इस शो ने खूब नाम कमाया था और इसमें भी VFX यूज किया गया था। (यह भी पढ़ें: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की अंजली भाभी से रुबीना दिलैक तक, पैसों के लिए मेकर्स से हुआ था इन एक्ट्रेसेस का झगड़ा)
-
कई साल पहले आने वाले टीवी शो सोनपरी में भी VFX का काफी इस्तेमाल होता था। यह शो उस वक्त के बच्चों का सबसे पसंदीदा शो हुआ करता था।
-
बहुचर्चित टीवी शो रामायण में भी काफी सीन VFX की मदद से ही शूट किए गए थे। यह टीवी शो दर्शकों के सबसे पसंदीदा टीवी शो में से एक था। (यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा से हिना खान तक, सेट पर इनके व्यवहार की वजह से मेकर्स से को-स्टार तक झेल चुके हैं परेशानी)
-
टीवी पर आने वाले हॉरर शो आहट में भी VFX का इस्तेमाल किया जाता था। इसके कई सीन VFX से ही क्रिएट किए जाते थे।
