-

सर्दियों में ऊनी कपड़े पहनना सभी को पसंद होता है, लेकिन इनकी सबसे आम समस्या है- कपड़ों पर चिपक जाने वाले रोए (लिंट)। यह न सिर्फ कपड़ों की खूबसूरती खराब करते हैं, बल्कि उन्हें पुराना और बेजान भी दिखाते हैं। (Photo Source: Pexels)
-
लिंट रोलर से रोए हटाना सबसे आसान तरीका है, लेकिन अगर आपके पास लिंट रोलर नहीं है, तो चिंता मत कीजिए। घर में मौजूद कुछ सामान्य चीजों से भी आसानी से रोए हटाए जा सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कारगर और आसान तरीके। (Photo Source: Pexels)
-
सेलोटेप या पैकिंग टेप का इस्तेमाल करें
सबसे सरल और तुरंत असर देने वाला तरीका है-सेलोटेप। जिस हिस्से पर रोए हों, वहां टेप को चिपकाकर हल्के हाथ से खींचें। टेप की चिपचिपाहट लिंट को तुरंत बाहर खींच लेती है। यह तरीका खासकर कोट, स्वेटर और शॉल पर बहुत अच्छा काम करता है। (Photo Source: Pexels) -
झांवा पत्थर (Pumice Stone) से हल्का रगड़ें
प्यूमिक स्टोन जिसे झांवा पत्थर भी कहा जाता है, ऊनी कपड़ों के लिंट हटाने में काफी मददगार है। इसे कपड़े की सतह पर हल्के हाथ से रगड़ें। पत्थर की रफ सतह रोए को पकड़कर निकाल देती है। ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा जोर न लगाएं वरना फाइबर को नुकसान पहुंच सकता है। (Photo Source: Pexels) -
फैब्रिक सॉफ्टनर डालकर कपड़े धोएं
अगर कपड़ों पर बार-बार रोए जमते हैं, तो धुलाई के दौरान फैब्रिक सॉफ्टनर डालें। यह फाइबर को मुलायम बनाता है जिससे घर्षण कम होता है और लिंट बनने की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है। (Photo Source: Pexels) -
रेजर से हल्के हाथ से शेव करें
एक साफ रेजर भी रोए हटाने का बढ़िया तरीका है। कपड़े को सपाट रखें और रेजर को बहुत हल्के हाथ से एक दिशा में चलाएं। इससे जमा हुआ लिंट आसानी से निकल जाता है। ध्यान रहे कि तेज़ दबाव देने से कपड़ा कट सकता है। (Photo Source: Pexels) -
वॉशिंग मशीन के रिंस में सफेद सिरका डालें
अगर आप चाहते हैं कि भविष्य में रोए कम बनें, तो यह तरीका सबसे कारगर है। आखिरी रिंस में एक कप सफेद सिरका डालें। इससे कपड़े के रेशे मुलायम होते हैं, घर्षण कम होता है, डिटर्जेंट का अवशेष पूरी तरह निकलता है, कपड़े पर लिंट जमना कम होता है, और इससे कपड़ों की लाइफ भी बढ़ती है और वे नए जैसे दिखते हैं। (Photo Source: Pexels) -
पतली दांतों वाली कंघी से कंघी करें
घर में मौजूद पतली कंघी भी लिंट हटाने में बहुत असरदार है। कपड़े को एक हाथ से टाइट पकड़ें और कंघी को ऊपर से नीचे की दिशा में चलाएं। यह तरीका उन कपड़ों पर अच्छा काम करता है जिन पर लिंट बड़े और ढीले हों, जैसे मोटे बुने हुए स्वेटर और कार्डिगन। (Photo Source: Pexels) -
हल्के स्टीम आयरन से रोए दबाएं
कभी-कभी रोए हटाने से ज्यादा उन्हें सेट करना जरूरी होता है। कपड़े को उल्टा करके उस पर एक मुलायम मलमल का कपड़ा रखें और स्टीम आयरन से हल्की भाप दें। इससे ऊन के फाइबर सेट हो जाते हैं और सतह स्मूद दिखने लगती है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: सर्दियों में बाहर नहीं टिकते पौधे? घर के अंदर लगाएं ये 10 हर्ब्स, हरियाली और खुशबू से भर जाएगा इंडोर गार्डन)