-
किचन की सफाई बेहद जरूरी है। क्योंकि, गंदगी के चलते भोजन के जरिए संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। जिन घरों में कॉकरोच होते हैं वहां वह सिर्फ गंदगी ही नहीं फैलाते बल्कि इनके चलते कई बीमारियां भी हो सकती हैं। (Photo: Meta AI) क्यों चबाते हैं नाखून, कौन सी बीमारियां हो सकती हैं? आदत छुड़ाने के आसान तरीके
-
बाजार से कितना भी महंगा प्रोडक्ट का इस्तेमाल तिलचट्टों को भगाने के लिए क्यों न कर लें लेकिन फिर ये रह ही जाते हैं। ऐसे में कुछ आसान घरेलू उपाय हैं जिनकी मदद से कॉकरोच का जड़ से सफाया कर सकते हैं। (Photo: Freepik)
-
बोरेक्स पाउडर
एक लीटर पानी में चार चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस घोल में दो चम्मच नमक या नींबू का रस डालकर पांच मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद स्प्रे बोतल में भरकर जहां कॉकरोज नजर आते हैं वहां-वहां छिड़क दें। सप्ताह में दो-तीन बार इसे करने से कुछ ही दिनों में ये जड़ से खत्म हो सकते हैं। (Photo: Unsplash) -
बेकिंग पाउडर
बेकिंग पाउडर में थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर छिड़क दें। सप्ताह में दो-तीन बार ऐसा करने से कुछ दिनों में कॉकरोच गायब हो सकते हैं। (Photo: Unsplash) -
लौंग
लौंग के कुछ टुकड़े किचने के कोने और सेल्फ में रख देने से भी कॉकरोच भाग जाते हैं। या फिर लौंग का तेल भी छिड़क देने से कॉकरोच भाग जाते हैं। (Photo: Unsplash) -
पुदीना
जिन जगहों पर कॉकरोज अधिक आते हैं वहां पर पुदीना की पत्तियां या फिर इसका तेल छिड़क दें। इसकी महक से तिलचट्टे दूर भागते हैं। (Photo: Freepik) -
नीम
पुराने समय में लोग कॉकरोच से छुटकारा पाने के लिए नीम का इस्तेमाल करते थे जो बेहद ही कारगर उपाय है। घर में जहां-जहां कॉकरोज अधिक आते हैं उन जगहों पर नीम का तेल छिड़क हैं। इसकी कड़वी महक से ये दूर भागते हैं। (Photo: Freepik) कुछ तलने के बाद बचे हुए कुकिंग ऑयल में फिर खाना पकाना चाहिए या नहीं? इन सात तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल