-
करवा चौथ हर शादीशुदा महिला के जीवन में एक खास त्योहार होता है। इस दिन सभी सुहागनें अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। ऐसे में हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा इस दिन और भी खूबसूरत और दमकता नजर आए। (Express Achieve Photo)
-
इस साल करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा। अगर आप भी इस दिन अपने चेहरे पर नेचुरल ग्लो चाहती हैं, तो अभी से कुछ आसान स्किन केयर नुस्खे अपनाकर अपने चेहरे को तैयार करना शुरू कर सकती हैं। (Photo Source: Unsplash)
-
दिन में दो बार चेहरा धोएं
चेहरे को दिन में दो बार माइल्ड फेसवॉश से धोने से गंदगी और प्रदूषण हटता है और स्किन साफ रहती है। (Photo Source: Pexels) -
गुलाब जल और मॉइस्चराइजर
चेहरा धोने के बाद गुलाब जल लगाने से स्किन फ्रेश रहती है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है तो मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। (Photo Source: Unsplash) -
सनस्क्रीन का इस्तेमाल
भले ही आप घर में ही हों, सनस्क्रीन रोज लगाना जरूरी है। इससे त्वचा सूरज की हानिकारक किरणों से सुरक्षित रहती है और उम्र से पहले झुर्रियां नहीं आती। (Photo Source: Unsplash) -
स्क्रबिंग
करवा चौथ तक हर रोज हल्का स्क्रब करना चाहिए। यह डेड स्किन हटाता है और चेहरे को चमकदार बनाता है। (Photo Source: Pexels) -
मुलेठी-दही फेस पैक
मुलेठी स्किन को ब्राइट करती है और पिगमेंटेशन को कम करती है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड त्वचा को डीप क्लीन करता है। एक कोटरी में मुलेठी पाउडर और दही मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। सूखने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। (Photo Source: Pexels) -
हल्दी-दूध फेस मास्क
व्रत से पहले हल्दी और दूध का फेस मास्क लगाएं। हल्दी में शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो त्वचा को साफ और चमकदार बनाते हैं। दूध त्वचा को नरम और हाइड्रेटेड रखता है। 1 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और 10-15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं। (Photo Source: Unsplash) -
नींबू और शहद फेस पैक
नींबू स्किन को ब्राइट करता है और शहद मॉइस्चराइजिंग का काम करता है। 1 चम्मच नींबू का रस और 1 चम्मच शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 5-10 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। (Photo Source: Pexels) -
ओटमील स्क्रब
2 चम्मच ओट्स, 1 चम्मच दही और 1 चुटकी हल्दी मिलाकर हल्का स्क्रब तैयार करें। चेहरे पर 5-7 मिनट हल्के हाथ से मसाज करें और फिर धो लें। इससे स्किन स्मूद होती है और मेकअप भी अच्छे से चढ़ता है। (Photo Source: Pexels) -
नारियल तेल से मसाज
अगर समय कम है तो व्रत से एक दिन पहले या उसी दिन 5-10 मिनट तक नारियल तेल से चेहरे की मसाज करें। यह त्वचा को हाइड्रेटेड, नरम और चमकदार बनाए रखता है। (Photo Source: Unsplash) -
पर्याप्त पानी पीएं
करवा चौथ के दिन पानी नहीं पीने से स्किन ड्राय हो सकती है। इसलिए व्रत से पहले और बाद में खूब सारा पानी पीना जरूरी है। यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और चेहरे की ड्राइनेस कम करता है। (Photo Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: Karva Chauth Special: इंडो-वेस्टर्न, फुल हैंड और ट्रैडिशनल पैटर्न्स, करवाचौथ पर हाथों पर लगाएं स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स)