-

सर्दियों के मौसम में कोहरा ड्राइविंग को बेहद जोखिम भरा बना देता है। कम विजिबिलिटी की वजह से सड़क पर चल रहे वाहन, मोड़ और साइनबोर्ड साफ नजर नहीं आते, जिससे हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। अगर आपको कोहरे में सफर करना पड़ रहा है, तो इन 7 सेफ ड्राइविंग टिप्स को जरूर अपनाएं। (Photo Source: Pexels)
-
स्पीड कम रखें
कोहरे में तेज रफ्तार सबसे बड़ी गलती साबित हो सकती है। जितनी कम दिखाई दे रहा हो, उतनी ही कम स्पीड रखें। जल्दबाजी करने के बजाय सुरक्षित पहुंचना ज्यादा जरूरी है। (Photo Source: Unsplash) -
फॉग लाइट्स का सही इस्तेमाल करें
ड्राइव करते समय फॉग लाइट या लो बीम हेडलाइट्स ऑन रखें। इससे सड़क आपको बेहतर दिखाई देगी और सामने से आने वाले वाहन भी आपको देख पाएंगे। हाई बीम का इस्तेमाल न करें, क्योंकि इससे रोशनी कोहरे से टकराकर वापस आंखों पर पड़ती है और विजिबिलिटी और कम हो जाती है। (Photo Source: Unsplash) -
सतर्क रहें और शीशे साफ रखें
कार के शीशे साफ और डीमिस्टेड (धुंध-रहित) होने चाहिए। जरूरत पड़ने पर वाइपर और डिफॉगर का इस्तेमाल करें, ताकि सामने का दृश्य साफ दिखे। (Photo Source: Unsplash) -
रोड मार्किंग्स का सहारा लें
कम विजिबिलिटी में सड़क पर बनी सफेद या पीली लाइनें काफी मददगार होती हैं। इन्हें फॉलो करते हुए अपनी लेन में ही रहें और बार-बार लेन बदलने से बचें। (Photo Source: Unsplash) -
सुरक्षित दूरी बनाए रखें
आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी रखें। कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की स्थिति में रिएक्ट करने के लिए ज्यादा समय चाहिए, इसलिए गैप बनाए रखना बेहद जरूरी है। (Photo Source: Unsplash) -
ओवरटेक और तेज ड्राइविंग से बचें
कोहरे में ओवरटेक करना जानलेवा साबित हो सकता है। उतनी ही रफ्तार से गाड़ी चलाएं, जितनी आपकी नजर सड़क पर देख पा रही हो। जरूरत न हो तो ओवरटेक न करें। (Photo Source: Unsplash) -
हालात ज्यादा खराब हों तो गाड़ी रोक दें
अगर कोहरा बहुत घना हो और कुछ भी दिखाई न दे रहा हो, तो किसी सुरक्षित जगह जैसे पार्किंग एरिया या सड़क के किनारे गाड़ी रोक दें। इमरजेंसी लाइट्स ऑन रखें और कोहरा छंटने का इंतजार करें। (Photo Source: Unsplash)
(यह भी पढ़ें: सिर्फ मौत नहीं देता सांप का जहर, कई बीमारियों में बनता है जीवन रक्षक दवा, जानिए सांप के जहर का साइंस)