-
धर्मेद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर से भी दो बेटियां हैं और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से भी उन्हें दो बेटिया हैं, लेकिन बेट्टू बेबी उनकी जान है। असल में ये बिट्टू बेबी कोई और नहीं ईशा देओल हैं। ईशा दओल को धर्मेंद्र प्यार से बिट्टू बेबी बुलाते हैं।
-
ईशा देओल ही नहीं, कई बार धर्मेंद्र और हेमा भी ईशा की बचपन की तस्वीरें शेयर कर पुराने दिनों को याद करते हैं। इसे भी पढ़ें- पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
हेमा मालिनी ने एक बार ईशा देओल के बचपन का किस्सा शेयर किया था और बताया था कि ईशा जब पहली बार स्कूल जा रही थी तो घर का माहौल विदाई जैसा हो गया था। इसे भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने अमिताभ और हेमा के सामने जया बच्चन से पूछा कुछ ऐसा, नजरें झुकाकर मुस्कराती रहीं एक्ट्रेस
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र ईशा के दूर होने के नाम से ही रो पड़ते थे। ईशा स्कूल के लिए जब तैयार हुई तो धर्मेंद्र बेहद दुखी नजर आ रहे थे।
-
धर्मेंद्र बिट्टू बेबी को स्कूल छोड़ने जाने से भी बच रहे थे, जबकि हेमा तब तक सामान्य बनी हुई थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
-
हेमा ने बताया कि जैसे ही ईशा को लेकर वो और धर्मेंद्र स्कूल पहुंचे वह ईशा को अजनबियों के बीच घिरा देखकर खुद ही रो पड़ी थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
बता दें कि ईशा देओल ने भी एक इंटरव्यू में बताया था कि धर्मेंद्र राेज उन लोगों से मिलने आते थे, लेकिन वह रात में रुकते नहीं थे।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र ने कभी बच्चों को पिता की कमी महसूस नहीं होने दी थी और हर जिम्मेदारी बखूबी निभाई है।
-
Photos: Social Media
