-
स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए लोग कई तरह के स्किनकेयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिनमें एसेंशियल ऑयल भी शामिल हैं। लैवेंडर, कैमोमाइल, लेमन और टी ट्री जैसे एसेंशियल ऑयल्स को स्किन के लिए फायदेमंद माना जाता है।
-
लेकिन अगर इनका सही तरीके से इस्तेमाल न किया जाए, तो इससे स्किन को नुकसान भी हो सकता है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि स्किन पर सीधे एसेंशियल ऑयल लगाने से क्या नुकसान हो सकते हैं और इसका सही तरीका क्या है।
-
एसेंशियल ऑयल्स बेहद कंसन्ट्रेटेड होते हैं, इसलिए इन्हें सीधे स्किन पर लगाने से जलन, रैशेज़ या एलर्जी हो सकती है। त्वचा पर सीधे लगाने से पोर्स बंद हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स और अन्य स्किन प्रॉब्लम्स बढ़ सकती हैं।
-
हमेशा एसेंशियल ऑयल्स को कैरियर ऑयल जैसे नारियल, जोजोबा, या बादाम तेल के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल करना चाहिए। 2-3 बूंद एसेंशियल ऑयल को 1 चम्मच कैरियर ऑयल में मिलाकर ही स्किन पर लगाएं।
-
अगर चेहरा बिना साफ किए सीधे एसेंशियल ऑयल का उपयोग किया जाए, तो इससे स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं। इससे न केवल पिंपल्स की समस्या हो सकती है, बल्कि स्किन की नेचुरल चमक भी खत्म हो सकती है।
-
एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग करने से पहले चेहरा साफ करना बेहद जरूरी है, ताकि स्किन डर्ट और ऑयल से मुक्त रहे। हमेशा क्लीन फेस पर एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग करें।
-
लगातार और लंबे समय तक एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल करने से स्किन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है। इससे स्किन की सेंसिटिविटी बढ़ सकती है और रेडनेस या ड्राइनेस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए एसेंशियल ऑयल्स का उपयोग कुछ दिनों तक करें, फिर गैप देकर दुबारा इस्तेमाल करें।
-
किसी भी एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना बेहद जरूरी है। इससे पता चलता है कि स्किन को ऑयल से कोई एलर्जिक रिएक्शन तो नहीं हो रहा।
-
इसे टेस्ट करने के लिए एसेंशियल ऑयल को कैरियर ऑयल में मिलाकर कोहनी या हाथ पर लगाएं और 24 घंटे तक वेट करें। अगर कोई रिएक्शन नहीं होता, तो इसका उपयोग कर सकते हैं।
-
सभी एसेंशियल ऑयल्स हर स्किन टाइप के लिए सुटेबल नहीं होते। जैसे, ड्राई स्किन के लिए लैवेंडर ऑयल फायदेमंद होता है, जबकि ऑयली स्किन के लिए टी ट्री ऑयल अच्छा माना जाता है। स्किन की समस्याओं और टाइप को ध्यान में रखते हुए ही सही एसेंशियल ऑयल चुनना चाहिए।
(Photos Source: Pexels)
(यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं दाद, खाज और खुजली से परेशान? जानिए किस विटामिन की कमी से हो सकती हैं ये स्किन प्रोब्लेम्स)