-
सावन के महीने में महिलाओं का श्रृंगार मेहंदी के बिना अधूरा-अधूरा सा लगता है। मेहंदी रखने की परंपरा काफी पुराने समय से ही चलते आ रही है। (Photo: Pexels) यह भी पढ़ें- Festival Mehndi: शादी से त्योहार तक के लिए मिनटों में लगाएं पूरे हाथ की मेहंदी, लुक देख पति का खिल उठेगा चेहरा
-
इसके पीछे धार्मिक मान्यताएं भी हैं और फायदे भी। लेकिन आज उन डिजाइन पर एक नजर डालेंगे जो बिल्कुल नई हैं। अगर आप भी पुरानी मेहंदी डिजाइन लगाकर बोर हो गई हैं तो अब ये नया पैटर्न ट्राई करें। (Photo: Pexels)
-
मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइन सावन के महीने को और भी खास बना देगी। जो भी आपके हाथों को देखेगा तारीफ करते नहीं थकेगा। (Photo: Pexels)
-
1- सिर्फ सावन ही नहीं बल्कि किसी भी त्योहार के मौके पर इस तरह की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) यह भी पढ़ें- हाथों पर जब लगाएंगी ये मेहंदी तो लगेंगी और भी स्टाइलिश, डिजाइन इतना यूनिक की हर किसी का भा जाएगा मन
-
2- जब अपने हाथों पर ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन लगाएंगी तो देखने वालों की नजरें नहीं हटेंगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
3- इस तरह की मेहंदी डिजाइन आपके हाथों पर काफी अट्रैक्टिव लगेगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
4- साड़ी, सूट या फिर क्यों न वेस्टर्न आउटफिट पहनें हर पर ये डिजाइन खूब जचेगा और आपके लुक में चार चांद लगा देगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) यह भी पढ़ें- सावन में हरी साड़ियों के साथ हाथों में लगाए सबसे अलग और खास मेहंदी, हर किसी को पसंद आएगी आपकी डिजाइन
-
5- कितना खूबसूरत हैं न ये डिजाइन… आप भी जब अपने हाथों में लगाएंगी तो देखने वाले तारीफ करते नहीं थकेंगे। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
6- हाथों को पूरी तरह से नहीं भरना चाहती हैं तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
7- हरी साड़ी और चूड़ियों के साथ इस तरह की मेहंदी डिजाइन क्या खूब लगेगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
8- सिंपल और खूबसूरत भी जिसमें आपका लुक गुलाब की तरह खिल उठेगा। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) यह भी पढ़ें- ज्यादा समय नहीं है तो लगाएं ये आसान और खूबसूरत मेहंदी, सावन में सबसे खास होगी आपकी डिजाइन
-
9- सावन के महीने में थोड़ा अलग लुक के लिए ये डिजाइन ट्राई करें। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
10- सिर्फ सावन ही नहीं किसी भी फेस्टिवल के मौके पर इस की मेहंदी अपने हाथों पर लगा सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
11- शादी से लेकर फंक्शन तक के लिए इस तरह की डिजाइन वाली मेहंदी अपने हाथों पर लगवा सकती हैं। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
12- पूरे हाथ की ये मेहंदी डिजाइन थोड़ी अलग है जो हर आउटफिट पर अच्छी लगेगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
13- फूलों वाली ये पूरे हाथ की मेहंदी आपके भी हाथों पर बेहद खूबसूरत लगेगी। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta)
-
14– अब आपके पास इतनी सारी मेहंदी की डिजाइन हैं जिसमें से जो भी आपको पसंद आए वो ट्राई करें और खुद को थोड़ा अलग लुक दें। (Photo: @Stylish Mehndi Design/Insta) यह भी पढ़ें- Sawan Best Bangles Colors: बेहद खास होगा आपका लुक जब सावन में पहनेंगी इस रंग की चूड़ियां, निखर उठेगी कलाई