-   राक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। बहन इस दिन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर उसके स्वस्थ जीवन की मंगलकामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा के लिए संकल्प लेता है। (Indian Express) 
-  रक्षाबंधन के मौके पर भाई अपनी बहन को गिफ्ट भी देते हैं। लेकिन इस दिन बहन को भूलकर भी कुछ उपहार नहीं देने चाहिए। यहां बताए गए इन गिफ्ट को देने से बहनों के भाग्य पर बुरा असर पड़ सकता है। (Indian Express) 
-  काले रंग का गिफ्ट 
 रक्षाबंधन के मौके पर बहन को काले रंग का उपहार नहीं देना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार काला रंग किसी के भी जीवन में नकारात्मकता लेकर आता है। ऐसे में रक्षाबंधन के मौके पर बहन को काले रंगे के न तो कपड़े देने चाहिए और न ही कोई उपहार। (freepik)
-  आईना 
 रक्षाबंधन के मौके पर बहन को आईना या शीशा भी उपहार में नहीं देना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार इसे गिफ्ट में देने से घर में कलह-क्लेश शुरू हो सकता है। (freepik)
-  चमड़े की चीजें 
 मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के पर्व पर बहनों को चमड़े की भी चीजों नहीं देनी चाहिए। इसका संबंध शनि देव से होता है जिसके चलते उनके जीवन में कई सारी परेशानियां आ सकती हैं। (freepik)
-  जूते-चप्पल 
 मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के मौके पर बहन को जूते-चप्पल भी नहीं गिफ्ट करना चाहिए। इसका संबंध शनि देव से होता है जिससे उनके जीवन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। (freepik)
-  घड़ी 
 रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को घड़ी भी गिफ्ट में नहीं देना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार घड़ी को अशुभ माना जाता है क्योंकि घड़ी से व्यक्ति का अच्छा और बुरा समय जुड़ा होता है। (freepik)