-
Sara Khan and Shantanu Raje: टीवी के चर्चित शो ‘बिदाई’ (Bidaai) में संध्या का किरदार निभाकर लाइमलाइट में आने वाली एक्ट्रेस सारा खान (Sara Khan) ने 2010 में अली मर्चेंट (Ali Merchant) संग शादी रचाई थी लेकिन कुछ ही महीनों बाद दोनों का तलाक (Sara Khan Divorce) हो गया था। सारा ने अली मर्चेंट पर कई तरह के आरोप लगाए थे और कहा था कि अली ने उन्हें कई बार धोखा दिया है। अब सारा से जुड़ी नई खबर सामने आई है।
-
कहा जा रहा है कि सारा को अपनी जिंदगी में दूसरी बार सच्चा प्यार मिल चुका है और वह पिछले कुछ समय से अपने नए पार्टनर संग समय बिता रही हैं।
-
पिंकविला के अनुसार सारा खान अब शांतनु राजे को डेट कर रही हैं जो पेशे से एक पायलट हैं। दोनों करीब एक साल से साथ हैं।
-
सारा ने कहा कि शांतनु और मैं रिलेशनशिप में हैं। सारा ने कहा कि क्योंकि शांतनु टीवी या फिल्म इंडस्ट्री से नहीं हैं इसलिए हमने रिलेशनशिप को छिपाकर रखने का ही फैसला किया था। (यह भी पढ़ें: किसके लिए और कैसे लिया तलाक का फैसला, खुद चारु असोपा ने खोला राज)
-
हालांकि अब हम दोनों को अपने रिलेशनशिप को पब्लिक करने में कोई परेशानी नहीं है इसलिए हमने रिश्ते को जगजाहिर कर दिया है।
-
शांतनु राजे ने भी कहा कि मैं और सारा रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं। (यह भी पढ़ें: भगवान के कहने पर भी करण सिंह ग्रोवर से शादी नहीं टालना चाहती थीं जेनिफर विंगेट, एक्ट्रेस ने बयां की अपनी दीवानगी)
-
बता दें कि सारा खान और शांतनु राजे एक म्यूजिक वीडियो में भी काम कर चुके हैं जिसे चर्चित सिंगर मोहित चौहान ने आवाज दी है। (All Photos: Sara Khan and Shantanu Raje Instagram)
