-
Divorced Actress Resham Tipnis on Second Marriage: एक्ट्रेस रेशम टिपनिस शाहरुख खान (Shahrukh Khan) स्टारर फिल्म बाजीगर (Baazigar) से लेकर टीवी के कई चर्चित शो का हिस्सा रही हैं। उन्हें कई कॉमेडी किरदारों में देखा गया है और उनकी एक्टिंग को काफी पसंद भी किया जाता है। रेशम इस समय संदेश कीर्तिकर संग लिव-इन (Resham Tipnis in Live-in Relationship) में रह रही हैं लेकिन वह दोबारा शादी नहीं करना चाहती हैं।
-
दरअसल रेशम ने 1993 में एक्टर संजीव सेठ से शादी की थी। संजीव ये रिश्ता क्या कहलाता है सहित कई अन्य टीवी शो में काम कर चुके हैं।
-
शादी के 11 साल बाद 2004 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए थे। संजीव ने 2010 में एक्ट्रेस लता सभरवाल संग शादी कर ली थी।
-
हालांकि रेशम टिपनिस ने शादी नहीं की लेकिन इस वक्त वह लिव इन में हैं और लिव इन में रहते हुए उन्हें 7 साल हो गए हैं। (यह भी पढ़ें: दो शादियों के बाद भी नहीं मिला एक्ट्रेस चाहत खन्ना को सच्चा प्यार, दो बच्चियों की मां होने के चलते काम मिलने में भी हुई परेशानी)
-
अब ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में रेशम ने शादी को लेकर बात की है और कहा है कि दोबारा शादी करने का उनका कोई प्लान नहीं है।
-
रेशम ने कहा कि शादी के बाद सिर्फ यही बदलाव आएगा कि मेरे गले में मंगलसूत्र होगा, बाकी सारी चीजें वैसी ही रहेंगी जैसी अब हैं। (यह भी पढ़ें: नीतू चंद्रा को बिजनेसमैन ने दिया था 25 लाख महीने पर पत्नी बनने का ऑफर, आज तक अनमैरिड हैं एक्ट्रेस)
-
उन्होंने कहा कि संदेश और मेरे बीच सबकुछ अच्छा चल रहा है और शादी करके मैं अपने रिश्ते को खराब नहीं करना चाहती। अभी हमारे बीच बेहद अच्छी बॉन्डिंग है। (Photos: Resham Tipnis Instagram)
