-
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लाइफ में एक नहीं, कई बार असफलता का दौर देखा है। दस साल के काले दिने के बाद अब बॉलीवुड में दोबारा से बॉबी कमबैक कर चुके हैं, लेकिन बॉबी की किस्मत शुरू से ही उन्हें झटके देती रही है। बॉबी देओल की डेब्यू फिल्म बरसात न होकर कोई और होने वाली थी, लेकिन यहां भी उनकी किस्मत ने उन्हें गच्चा दे दिया था। कैसे चलिए जानें।
-
धर्मेन्द्र ने बॉबी को लॉन्च करने की जिम्मेदारी सौंपी शेखर कपूर को दी थी। शेखर कपूर ने एक फिल्म शुरू भी की और इसमें भी राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल ही बॉबी की हिरोइन थीं। इसे भी पढ़ें-जब बॉबी के बेटे ने मां से पूछा था- पापा पूरे दिन घर पर क्यों रहते हैं?
-
शेखर कपूर की फिल्म की शूटिंग 27 दिनों तक हुई और बॉबी ने कई एक्शन सीन इसमें शूट किए थे। बॉबी बहुत उत्साहित भी थे, लेकिन उनका उत्साह जल्दी ही खत्म हो गया जब फिल्म की शूटिंग अधर में लटक गई।
-
दरअसल, बॉबी की फिल्म पर काम करने के दौरान शेखर को ‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म डायरेक्ट करने का मौका मिल गया। शेखर को लगा कि इस फिल्म से उनकी हॉलीवुड की राह खुल जाएगी और वह बॉबी की फिल्म की शूटिग रोक दिए।
-
इसके बाद बॉबी को सुभाष घई ने सौदागर फिल्म में लांच करने के लिए अप्रोच किया लेकिन वह यह फिल्म नहीं किए और बाद में ये फिल्म हिट भी रही थी। इसे भी पढ़ें- बॉबी देओल पर जब लड़की को इंप्रेस करने के लिए दिए थे खून, फिर हुआ था कुछ ऐसा
-
बेेटे बॉबी के करियर में आए इस रोड़े को हटाने के लिए तब धर्मेंद्र सनी देओल को जिम्मेदारी दी। तब सनी ने बरसात प्रोड्यूस की। राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी बरसात सुपरहिट रही थी।
-
इस फिल्म में भी ट्विंकल ही बॉबी के साथ लांच हुई थीं।, लेकिन इस फिल्म के दौरान भी बॉबी के साथ किस्मत ने खेल का मौका नहीं छोड़ा था। इसे भी पढ़ें- सनी देओल के एक चूक से हो गया था बॉबी संग गंभीर हादसा
-
बॉबी की ग्रेट लांचिंग के लिए सनी ने बॉबी को घोड़े पर राइडिंग कराई थी और घोड़ा बिदक गया था, जिससे बॉबी घोड़े से गिर गए और उनके पैरों की हड्डियां टूट गई थीं। Photos: social Media