-
हेमा मालिनी (Hema Malini) के संबंध बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से बहुत अच्छे नहीं थे। हेमा ने खुद ये बात अपनी किताब ‘बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताई है। राजेश खन्ना के साथ हेमा ने कई फिल्में की हैं और इनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी भी लोग पसंद करते थे, लेकिन अंदरुनी कहानी कुछ और ही थी। राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की पहली फिल्म बॉबी थी और इसके प्रीमियर के दौरान अचानक से जब डिंपल ने हेमा को देखा तो वह अपना प्रीमियर छोड़कर उनके पास पहुंच गई थीं। आखिर ऐसा क्या कारण था कि प्रीमियर छोड़ डिंपल हेमा से मिलने चली गईं? आइए आपको इसके पीछे की वजह के साथ यह भी बताएं कि डिंपल कपाड़िया के साथ हेमा के कैसे संबंध थे।
-
80 के दशक में हेमा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनानी शुरू की थी। हेमा मालिनी अपनी पहली ही फिल्म से काफी नाम कमा चुकी थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-sridevi-intimate-scene-when-akshay-kumar-mil-get-angry-after-seeing-her-husband-photos-with-amitabh-bachchan-actress-after-divorce/1714561/ "> ‘मोटे और बूढे हो गए हैं, कैसे कर सकते हैं ऐसा काम..’, श्रीदेवी संग राजेश खन्ना की फोटो देख भड़क गई थीं डिंपल कपाड़िया </a> )
-
फिल्मों में मिल रही सफलता का अनुमान इसी से लगाया जा सकता था कि उन दिनों फिल्मों और गाने की प्रीमियर पर हेमा को गेस्ट की रूप में बुलाया जाने लगा था।
-
राज कपूर से हेमा के अच्छे संबंध थे और यही कारण था कि राजकपूर ने अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘बॉबी’ के म्यूज़िक लॉन्च पर हेमा को गेस्ट के रूप में बुलाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-had-made-serious-allegations-against-rajesh-khanna-these-actors-are-also-accused-of-domestic-violence/1713309/"> राजेश खन्ना पर डिंपल कपाड़िया ने लगाया था संगीन आरोप, इन एक्टर्स पर भी लग हैं घरेलू हिंसा के दाग </a> )
-
जब हेमा वहां पहुंचीं तो उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। उस भीड़ में राजेश खन्ना की पत्नी डिंपल कपाड़िया भी शामिल थीं।
-
राज कपूर की पत्नी कृष्णा ने हेमा से डिंपल को मिलवाया था। डिंपल हेमा से मिलने के लिए अपना प्रीमियर छोड़कर चली आई थीं।
-
बता दें कि इसके बाद हेमा और डिम्पल की बहुत अच्छी दोस्ती हो गई थी। जब भी राजेश खन्ना और हेमा किसी फिल्म साथ में करते थे तो डिंपल शूट पर आती थीं और उनके साथ समय बीताती थीं। ( <a href=" https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/rajesh-khanna-and-dimple-kapadia-son-in-law-akshay-kumar-actress-didnt-want-to-be-pregnant-divorced-her-husband/1712379/"> राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के दामाद संग था अफेयर, पति चाहता था बच्चा, एक्ट्रेस ने दे दिया था तलाक </a> )
-
हेमा अपनी किताब में बताया है कि डिंपल के साथ उनका गहरा रिश्ता बन गया था। राजेश खन्ना के साथ शिमला में शूट के दौरान डिंपल भी उनके साथ थीं। हेमा के साथ उनके संबंध बेहद मधुर थे और यही कारण था कि हेमा ने अपने डायरेक्टोरियल डेब्यू 'दिल आशना है' में भी डिंपल को अहम किरदार में दिया था। (All Photos: Social Media)
