-
रुपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग और रोमांटिक इमेज वाले राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) असल जिंदगी में बहुत अलग थे। पर्दे पर हमेशा चेहरे पर मुस्कान लिए नजर आने वाल काका के बारे में बहुत कम लोगों को पता होगा कि वह अंर्तमुखी स्वभाव के थे। काका के बारे में उनके सहयोगी कलाकारों बहत से अनुसनी बातें बताई थीं। तो चलिए आपको राजे खन्ना के जीवन और व्यवहार से जुड़ी कुछ खास बातें बताएं।
-
राजेश खन्ना खुद को रोमाटिंक इमेज में ही बांधे रखना चाहते थे और यही कारण था कि वह एक्शन फिल्में नहीं करते थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-record-which-amitabh-bachchan-could-not-break-till-now/1742455/ "> राजेश खन्ना का वो रिकार्ड जिसे अब तक अमिताभ बच्चन नहीं तोड़ सके, काका के नाम रहा है ये भी खिताब </a> )
-
बीबीसी से बातचीत में प्रेम चोपड़ा ने कहा था कि राजेश, बदलते वक़्त के साथ अपने आपको बदल नहीं पाए थे, जो काम अमिताभ बच्चन ने किया वो राजेश खन्ना नहीं कर पाए और वे अपनी पुरानी सफलता में ही डूबे रहे थे।
-
राजेश खन्ना के साथ कई फ़िल्मों में बतौर बाल कलाकार काम कर चुके अभिनेता जूनियर महमूद ने भी बताया था कि काका सेट पर किसी से बात नहीं करते थे। जूनियर कलाकारों और असिस्टेंट्स की तरफ़ तो देखते तक नहीं थे।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dimple-kapadia-husband-rajesh-khanna-was-advised-not-to-do-the-film-by-astrology-kaka-had-become-disheartened/1726879/"> राजेश खन्ना को जब ज्योतिष ने दी थी फिल्म न करने की सलाह, ‘काका’ ने किया फिर कुछ ऐसा की बन गए सुपरस्टार</a> )
-
सेट पर अपनी शूटिंग खत्म करने के बाद राजेश अधितर ही अकेले कहीं बैठे रहते थे। शूटिंग के बची के अंतराल में वह किसी से भी बात नहीं करते थे। (<a href=" "> https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajesh-khanna-live-in-partner-anita-advani-told-that-kaka-was-not-related-to-dimple-kapadia-akshay-kumar-twinkle-khanna/1737412/"> राजेश खन्ना की लिव-इन पार्टनर अनीता आडवाणी का खुलासा- पत्नी ही नहीं, बेटियों से भी नहीं था काका को लगाव </a> )
-
मुमताज ने बताया था कि राजेश खन्ना अंर्तमुखी स्वभाव के थे, लेकिन जिसके साथ वह अपनापन महसूस करते थे, उसके साथ बहुत बाते करते थे। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/before-died-dimple-kapadia-husband-and-actor-rajesh-khanna-recorded-this-painful-message/1730531/ "> मरने से कुछ दिन पहले राजेश खन्ना ने रिकार्ड किया था ये इमोशनल मैसेज, जानें क्या कह गए थे ‘काका’</a> )
-
बता दें कि मुमताज काका की मौत से एक महीने पहले उनसे मिलने गई थीं, तब काका उन्हें देखकर बच्चे की तरह खुश हो गए थे। (All Photos: Social Media)
