-
Actors First Wife’s Children Involved in Second Marriage: बॉलीवुड हो या टेलीवुड कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने दूसरी शादियां भी की हैं। पहली शादी असफल रहने के बाद इन स्टार्स ने जब दूसरी शादी की तो उनकी शादी में उनकी पहली पत्नी के बच्चे भी शामिल हुए थे। यहां आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स से मिलवाने जा रहे हैं, जिनकी दूसरी शादी पर उनकी पहली पत्नी ने अपने बच्चों को शादी में शरीक होने से रोका नहीं था। इतना ही नहीं, कुछ की मां अपने अपने बच्चों को खुद सजा कर पिता की दूसरी शादी में भेजा था। वहीं एक एक्ट्रेस ऐसी थी जो अपने बच्चों के साथ मिलकर अपने पति की दूसरी शादी की तैयारिंया की थी।
-
सैफ ने पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह संग की थी। अमृता संग सैफ के दो बच्चे हुए थे, सारा अली खान और इब्राहिम अली खान। सैफ और अमृता के तलाक के बाद बच्चे अमृता संग रहते थे, लेकिन जब सैफ और करीना की शादी हुई तब उनकी शादी में सारा अली खान और इब्राहिम भी शरीक हुए थे। सारा ने बताया था कि अमृता ने खुद उन्हें तैयार किया था।(धर्मेंद्र का कभी इन अभिनेत्रियों से रहा था अफेयर, जानिए किसके हुए कितने बच्चे )
-
दीया मिर्जा ने वैभव रेखी से दूसरी शादी की है। दोनों की दूसरी शादी है, लेकिन वैभव की पहली शादी से एक बेटी भी है, जो दीया और वैभव की शादी में शरीक हुई थी। वैभव की पहली पत्नी सुनैना की एक बेटी समायरा हाथ में एक तख्ती ली थी जिसपर लिखा था ‘पापाज़ गल्स’।(बच्चों को पाने के लिए करिश्मा कपूर ही नहीं, ये स्टार्स भी गए थे कोर्ट, इस एक्ट्रेस को बिना तलाक लिए मिली बेटी की कस्टडी )
-
2020 में भोजपुरी की जानीमानी सिंगर सुरभि तिवारी और बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने शादी की थी। मनोज की ये दूसरी शादी थी और इस शादी में उनकी बेटी जिया भी शामिल हुई थी। मनोज की पहली पत्नी रानी की बेटी जिया के कहने पर ही मनोज ने दूसरी शादी की थी। ( 13 साल छोटे अक्षय कुमार संग जुड़ा था रेखा का नाम, एक्ट्रेस के दीवाने रहे इन 6 स्टार्स के जानें कितने हैं बच्चे )
-
टीवी एक्टर संजीव सेठ और लता सभरवाल की शादी किसी स्टोरी से कम नहीं। संजीव की पहली पत्नी और बच्चों ने मिलकर उनकी दूसरी शादी की तैयारियां की थीं। संजीव की पहली शादी एक्ट्रेस रेशमा टिपनिस से हुई थी, लेकिन बच्चों के जनम के बाद दोनों अलग हो गए थे।
-
संजीव ने बात में लता से शादी से पहले अपनी पत्नी और बच्चों से इजाजत ली थी और उनके बच्चे और उनकी पहली पत्नी ने उनकी शादी में खुद शामिल हुए थे।(All Photos: Social Media)
