-
धर्मेंद्र और हेमा की बेटियों के कुल पांच बच्चे हैं। ईशा देओल की दो बेटियां और अहाना देओल के तीन बच्चे। दो बेटियां और एक बेटा। हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी बेटियों के बच्चों के जन्म से पहले ही उन्होंने कुछ खास प्लान तय किया है।
-
हेमा मालिनी ने बताया था कि अपनी बेटियों के जन्म के बाद वह बहुत बिजी रहती थीं, लेकिन अब अपना बचपन वह अपने ग्रैंडचिल्ड्रेंस में देखती हैं। इसे भी पढ़ें – पहली बार हेमा मालिनी को देखकर धर्मेंद्र ने शशि कपूर से कही थी ये बात, एक्ट्रेस सुनकर गई थीं शरमा
-
हेमा का कहना था कि उनकी मां उनके भरतनाट्यम के लिए दिल्ली छोड़कर चेन्नई में बस गई थीं। क्योंकि वह नृत्य से बहुत प्यार करती थीं। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से कभी नहीं पूछा- कहां थे, क्यों देर हुई? वजह बता इमोशनल हो गई थीं एक्ट्रेस
-
हेमा ने कहा कि उनकी मां की देन है कि वह आज उस मुकाम पर पहुंच सकीं, जहां की कल्पना करना भी उनके लिए मुश्किल था। इसे भी पढ़ें – हेमा मालिनी नहीं कर पाती थीं ये एक बात बर्दाश्त, धर्मेंद्र की पत्नी ने बताई थी अपने जलन की वजह
-
हेमा ने बताया कि वह अपनी मां की इच्छा और उनकी दी शिक्षा और परंपरा को अपने बच्चों के बच्चों के जरिये भी कायम रखेंगी। इसे भी पढ़ें – धर्मेंद्र ने अमिताभ और हेमा के सामने जया बच्चन से पूछा कुछ ऐसा, नजरें झुकाकर मुस्कराती रहीं एक्ट्रेस
-
हेमा ने बताया था कि ईशा के बच्चे के जन्म से पहले ही उन्होंने तय कर लिया था कि अगर बेटी होगी तो वह उसे भरतनाट्यम सिखाएंगी।
-
हेमा ने कहा कि अहाना का एक बेटा है और उसे भी वह अपनी परंपरा से जोड़ेंगे और उसे जॉर्जियन डांस सिखाएंगी। इसे भी पढ़ें –
-
हेमा का कहना था कि उनकी बेटियों भारतनाट्यम में परांगत हैं और उनके बच्चे भी जरूर होंगे।
-
Photos: Social Media