-
बॉलीवुड की ड्रीमगर्ल हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की हैं, जिसमें उनके डांस की खूब तारीफ हुई है, लेकिन धर्मेंद्र की पत्नी हेमा आज कल की फिल्मों के बदलते ट्रेंड से खुश नहीं हैं। हेमा ने जूम टीवी के साथ बातचीत में कहा था कि उन्हें आजकल की एक्ट्रेसेस की एक बात समझ नहीं आती।
-
हेमा मालिनी को दीपिका पादुकोण से लेकर परिणीती चोपड़ा तक सारी ही एक्ट्रेसेस पंसद हैं, लेकिन इन एक्ट्रेसेस के डांसिंग ट्रेंड से उन्हें शिकायत है। इसे भी पढ़ें- हेमा मालिनी को जब फिरोज खान ने बुला दिया था ‘बेबी’, धर्मेंद्र की सास ने फिल्म करने पर लगा दी थी रोक
-
हेमा का कहना था कि बॉलीवुड की फिल्मों में तेजी से आइटम सांग का दौर चल पड़ा है और ये फिल्म की मांग हो सकती है, लेकिन हिरोइनों को ये डांस नहीं करना चाहिए। इसे भी पढ़ें- फिरोज खान के कहने पर इस मुस्लिम एक्ट्रेस ने बिकनी पहनकर मचाई थी सनसनी, बेटी के ससुर संग जबरदस्त थी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री
-
हेमा मालिनी का कहना था कि आइटम डांस के लिए कुछ लड़कियां अपने शरीर और डांस के लिए खुद को अलग तरीके से तैयार करती है। वे ऐसे डांस कर सकती हैं, लेकिन फेमस एक्ट्रेसेस को ये नहीं करना चाहिए।
-
हेमा का कहना था कि जिन एक्ट्रेसेस का नाम हो चुका है, वह आइटम सांग क्यों करती हैं। उन्हें ये बात समझ ही नहीं आती। इसे भी पढ़ें- फिरोज खान ने जब राज कुमार को झिड़क दिया था, एक्टर ने कहा था-‘तुम्हारी अकड़ अच्छी लगी’
-
हेमा का कहना था कि एक कलाकार को कला दिखानी चाहिए न कि इस तरह के आइटम सांग करने चाहिए। इसे भी पढ़ें- कभी राजेश खन्ना की खास दोस्त मुमताज से प्यार करते थे फिरोज खान, किस्मत ने बना दिया समधन
-
बता दें कि हेमा बॉलीवुड से क्लासिकल डांस का ट्रेंड खत्म होता देख भी बहुत दुखी रहती हैं। Photos: Social Media