-
बॉलीवुड के फेमस स्टार्स की बेटियां जब फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए आईं तो उनके स्टार पिता ने उनकी बेहतरी और समझदारी के लिए कुछ नेक सलाह दी थी। कुछ ने जहां अपने पिता की बात मान ली तो कुछ ने पिता को अपनी जिद के आगे झुका दिया था।
-
राजेश खन्ना ने अपनी बेटी को सीख दी थी कि वह कभी अपनी मां या उनकी एक्टिंग से सीख न लें, बल्कि अपनी एक्टिंग को डवलप करें। हालांकि, बाद में ट्विंकल ने खुद माना था कि वह अपने माता-पिता की तरह एक्टिंग में परफेक्ट नहीं हैं।
-
धर्मेंद्र ने अपनी बेटी ईशा को फिल्म इंडस्ट्री से दूर रखने के लिए बहुत मनाया था, लेकिन ईशा की जिद के आगे वह हार गए थे। धर्मेंद्र ने ईशा को ओवर एक्सपोज करने से मना किया था और ईशा ने उनकी ये बात जरूर मानी थी।
-
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता भले ही एक्टिंग की दुनिया में कदम नहीं रखीं, लेकिन वह अपने पिता की सबसे बेहतरीन दोस्त भी हैं। अमिताभ भी श्वेताा को फिल्मों में लाने से परहेज करते थे और ये बात श्वेता ने मानी थी।
-
शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा के लिए उनके पिता ओवर प्रोटेक्टिव रहे हैं। शत्रुघ्न ने सोनाक्षी को पहले ही बताया था कि उनके लिए लड़का वही फाइनल करेंगे और सोनाक्षी भी यही कहती हैं कि उनके पिता की मुहर के बाद ही वह शादी करेंगी।
-
शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर भी अपने पिता की बात मानती हैं, लेकिन कोरोना संक्रमण के दौरान एक्टिंग करने से मना किया था, लेकिन श्रद्धा ये बात नहीं मानी थीं।
-
जितेंद्र ने अपनी बेटी एकता को टीनएजर में यह समझाया था कि वह शादी के लिए जल्दीबाजी नहीं करेंगे, एकताा ने ये बात मानी और वह अब तक शादी से दूर हैं। (Photos: Social Media)
