-
सनी देओल की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के रिकार्ड तोड़ दिए थे। ऐसे ही वक्त में आमिर खान की ‘लगान’ भी रिलीज हुई थी। बावजूद इसके दोनों ही फिल्मों ने समानंतर कमाई की थी। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-hurt-by-sunny-deol-pain-accident-happened-with-hema-malini-stepson/1768192/ "> हेमा मालिनी के सौतेले बेटे सनी देओल के साथ हुआ था दर्दनाक हादसा, पिता धर्मेंद्र ने किया था खुलासा</a> )
-
-
सनी देओल का सबसे प्रसिद्ध बोला गया डायलॉग दामिनी फिल्म में 'ढाई किलो का हाथ' रहा है। इस डायलॉग्स से जुड़े दो किस्से रहे हैं।
-
सनी इस बात से गुस्सा थे कि गुरुदासपुर के राज्य सरकार के कर्मचारी लोगों को प्रताड़ित कर रहे थे और कह रहे थे कि उन्होंने गलत व्यक्ति का चुनाव किया है। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-rajesh-khanna-wife-dimple-kapadia-was-leaving-father-film-there-was-a-condition-for-sunny-deol/1737617/ "> डिंपल कपाड़िया ने ऐन वक्त पर पिता की फिल्म छोड़ने की दी थी धमकी, सनी देओल के लिए लगाई थी शर्त </a> )
-
सनी देओल का जलवा 80 और 90 के दशक में टॉप पर था। उनकी फिल्मों के दमदार डायलॉग्स आज भी लोग सुनने को बेताब रहते हैं। सनी देओल की पत्नी पूजा को भी उनके डॉयलाग्स खूब अच्छे लगते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-sunny-deol-ran-away-from-his-wife-pooja-on-their-first-date-because-of-shame/1750167/ "> सनी देओल जब पहली डेट पर कर दिए थे कुछ ऐसा कि पत्नी पूजा देओल भी रह गई थीं हैरान </a> )
-
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने बेटे करण देओल की फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ के प्रमोशमन के लिए नच बलिए सीजर-9 में बतौर गेस्ट अपने बेटे के साथ पहुंचे थे। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-son-and-hema-malini-stepson-bjp-mp-sunny-deol-was-roared-in-anger-no-one-can-beat-me-more/1749651/ "> ‘मुझसे ज्यादा धुनाई कोई नहीं कर सकता’, जब गुस्से में गरज पड़े थे बीजेपी सांसद सनी देओल </a> )
-
फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि उन्हें ऐसे संवाद बोलने से हिचकिचाहट होती है, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने लगते हैं। सनी ने कहा था कि ऐसे डायलॉग्स उन्हें इर्रिटेट करते हैं। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dharmendra-son-sunny-deol-had-beaten-up-bobby-deol/1746112/ "> सनी देओल ने जब ढाई किलो का हाथ भाई बॉबी देओल पर था उठाया, फिर हुआ कुछ ऐसा कि खुद ही रो पड़े </a> )
