-

धर्मेंद्र के बेटे सनी दओल और बॉबी देओल से अभय हमेशा ही थोड़ा अलग रहे हैं। हालांकि, अभय परिवार से जुड़े हुए हैं और उसे हमेशा तवज्जो देते हैं। लेकिन ऐसी कौन सी परंपरा अभय ने तोड़ी है चलिए जानते हैं।
-
सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में अभय देओल ने बताया था कि वह परिवार के सबसे छोटे सदस्य थे इसलिए उन्हें सबसे ज्यादा लाड़-प्यार मिला।
-
अभय ने बताया था कि परिवार में अब तक कभी कोई लिव-इन रिलेशन में नहीं रहा था और वह परिवार की परंपरा को तोड़ने वाले पहले सदस्य हैं।
-
अभय ने बताया था कि उन्हें शादी जैसी परंपरा या रस्म में अपने प्यार को बांधना पसंद नहीं है।
-
वो मानते हैं कि अगर दो लोग प्यार करते हैं और लिव-इन में रहते हैं तो शादी का टैग जरूरी नहीं है।
-
बता दें कि अभय लंबे समय तक अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति देसाई के साथ लिव-इन में रह रहे थे और उन्होंने कभी अपने संबंध को छुपाया भी नहीं था।
-
धर्मेंद्र के दोनों ही बेटों ने परिवार की रजामंदी से शादी की थी। हालांकि सनी और बॉबी दोनों ने अपनी पसंद से ही शादी की थी।
-
Photos: Social Media