-
बॉलीवुड के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra) को उनके परिवार वाले भी मानते हैं कि वह बहुत इमोशनल हैं और परिवार के प्रत्येक सदस्य से उनकी बॉउंडिंग बहुत खास है। बीजेपी नेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) के पति और एक्टर धर्मेंद्र का अपनी मां के साथ भी संबंध बहुत खास रहा था। एक सफल एक्टर बनने के बाद भी धर्मेंद्र मां के लिए उतने ही जज्बाती थे, जितने की कभी बचपन में हुआ करते थे। बात दें कि धर्मेंद्र अपनी मां से छुपकर शराब पिया करते थे, लेकिन एक दिन मां ने उनकी ये चोरी पकड़ ली थी। फिर क्या हुआ था आइए धर्मेंद्र से ही जानें।
-
एजेंडा आज तक 2017 के 'यमला, पगला, दीवाना' सत्र में बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र ने अपनी मां से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-dialing-phone-became-trouble-for-dharmendra-bobby-deol-used-to-help/1720442/"> धर्मेंद्र के लिए डायलिंग फोन जब बन गया था मुसीबत, बॉबी देओल बने थे सहारा</a> )
-
इस शो में धर्मेंद्र ने बताया था कि वह शूटिंग से लौटकर जब आते थे तो मां के पैर जरूर दबाते थे।
-
एक बार वह मां के पैरा दबाते ही जा रहे थे। तब मां ने उनसे कहां कि, धर्मेंद्र तूने आज बहुत अच्छा पैर दबाया और तू आज थका भी नहीं।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-was-suffering-from-hunger-then-mithun-chakraborty-did-this-arrangement-in-the-hotel/1716538/"> भूख से धर्मेंद्र हो गए थे बेहाल, गुस्से में जब पटकने लगे हाथ तो मिथुन चक्रवर्ती ने होटल में किया कुछ ऐसा इंतजाम</a> )
-
धर्मेंद्र को मां ने इतना ही नहीं, बातों बातों में यह भी बता दिया कि वह जान चुकी हैं कि वह शराब पीएं हैं। उन्होंने कहा कि तूने इतना पैर कभी नहीं दबाया था, कभी-कभी थोड़ी पी लिया कर।
-
आउटलुकइंडिया डॉट कॉम की एक रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र और हेमा के निकाहनामे में धर्मेंद्र का नाम दिलावर खान केवल कृष्ण (44 वर्ष) और हेमा का नाम आयशा बी आर चक्रवर्ती (29 वर्ष) दर्ज किया गया है।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/when-sunny-deol-son-karan-deol-had-said-such-a-thing-to-step-grandmother-hema-malini/1755277/ "> सनी देओल के बेटे करण ने सौतेली दादी हेमा मालिनी के लिए जब कह डाली थी ऐसी बात </a> )
-
धर्मेंद्र को मां की ये बात समझ आ गई कि उन्होंने बातों ही बातों में उन्हें यह सीख दी कि पीने के बाद उनकी क्रिया-कलाप बदल जाती है। (All Photos: Social Media)