-
हेमा मालिनी तमिलियन है और धर्मेंद्र पंजाबी। ऐसे में धर्मेंद्र और हेमा को साथ में रहने में बहुत से समझौते करने पड़े थे।
-
धर्मेंद्र और हेमा का खान-पान से लेकर भाषा सब कुछ अलग रहा है। ऐसे में कपल ने एक-दूसरे के साथ तालमेल बिठाने के लिए क्या किया? यह हेमा ने बताया था।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र उनके घर आकर उनकी तरह ही बन जाते थे।
-
हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र पराठे के शौकीन थे, लेकिन उनके यहां इडली-दोसा ही बनता था।
-
धर्मेंद्र बिना किसी डिमांड के इडली-दोसा खाते थे।
-
हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने उनके लिए कुछ तमिल के शब्द भी बोलना सीखे थे।
-
हेमा ने बताया था कि धर्मेंद्र और उन्होंने साथ समय गुजारने के लिए बहुत से समझौते किए हैं।Photos: Social Media