-
धर्मेंद्र को पहली बार जब आईफा अवार्ड मिला तो वह अपने अवार्ड मिलने की खुशी में अपने दिल के अंदर दबी बातें भी कह डाले थे।
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि दिलीप साहब को देखकर वह फिल्मों में आए और वे उनके प्रेरणास्रोत थे।
-
धर्मेंद्र ने कहा कि लेकिन उनके कांप्टिटर नए जमाने के लड़के हैं और इसमें उनका बेटा सनी देओल भी शामिल है।
-
धर्मेंद्र ने कहा कि जब तक वह सनी देओल की हिरोइनों के हीरो नहीं बनेंगे तब तक वह इंडस्ट्री नहीं छोड़ने वाले।
-
बता दें कि धर्मेंद्र ने सनी देओल की एक्ट्रेसेस संग भी काम किया है। इसमें डिंपल संग उनका किसिंग सीन भी चर्चा में रहा था।
-
धर्मेंद्र ने कहा था कि उन्होंने अपने जमाने की अधिकतम एक्ट्रेसेस संग काम किया था और वह आगे भी काम करते रहेंगे।
-
बता दें कि धर्मेंद्र अपने दोनाें ही बेटे सनी देओल और बॉबी देओल संग कई फिल्मों में स्क्रीन शेयर कर चुके हैं। Photos: Social Media
