-
फिल्म शोले के री-यूनियन के दौरान धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने एक दूसरे से के साथ शूटिंग के दौरान हुए किस्से को शेयर कर रहे थे। तभी धर्मेंद्र ने एक सवाल जया से ऐसा पूछा कि वह उसका जवाब तो नहीं दीं, लेकिन मुस्कराती रहीं।
-
जया बच्चन और धर्मेंद्र ने साल 1971 में आई फिल्म गुड्डी में साथ काम किया था। इस फिल्म के दौरान ही जया ने धर्मेंद्र को बताया था कि वह उनकी बड़ी फैन हैं और उनसे ऑटोग्राफ लिया था। री-यूनियन के समय भी जया ने बताया था कि वह धर्मेंद्र का आटोग्राफ अब भी संभाल कर रखी हैं।
-
धर्मेंद्र ने इस दौरान कहा था कि वह फिल्म गुड्डी से ही जया को गुड्डी ही मानते और बुलाते रहे हैं। जया उनके लिए हमेशा गुड्डी ही रहेंगी। इसे भी पढ़ें-जब इंटरव्यू देकर खाना खाते वक्त गुस्सा हो गए थे अमिताभ, रोटियां लाने के नाम पर गईं जया बच्चन तो लौटी नहीं, जानिए किस्सा
-
धर्मेंद्र और अमिताभ एक दूसरे की तरीफ के पुल बांधे जा रहे थे। अमिताभ ने कहा कि धर्मेंद्र तो अब भी रोमांटिक फिल्में करते हैं। इसे भी पढ़ें-14 साल बड़े तो कभी 9 साल छोटे एक्टर संग ऐश्वर्या राय ने दिया था बोल्ड सीन, इंटीमेट सीन से नाराज जया बच्चन ने किया था कुछ ऐसा
-
तब धर्मेंद्र ने भी अमिताभ को फिल्म इंडस्ट्री का इंजन बता दिया था और कहा था कि वे सब तो केवल डब्बे हैं और इंजन के पीछे चल रहे हैं।
-
इवेंट खत्म होने के ठीक पहले धर्मेंद्र ने जया से पूछा था कि आप अपने बाल क्यों नहीं रंगती हैं, आजकल तो भी बाल रंगते हैं। इसे भी पढ़ें- रेखा ने प्रोजेक्शन रूम में छुपकर देखा था जया बच्चन को रोते, अमिताभ बच्चन ने मिस्ट्री गर्ल के साथ फिर नहीं की कोई फिल्म
-
जया धर्मेंद्र की बात सुनते ही अपनी नजरें झुका कर केवल मुस्कराती रहीं। इसे भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन को ऐसे हालत में देखकर भड़क गई थीं जया बच्चन, गुस्से में निकल गई थीं थियेटर से बाहर
-
धर्मेंद्र ने कहा कि आप भी बाल रंगा करें। अभी तो आप बहुत यंग हैं। यह सुनकर अमिताभ और हेमा भी मुस्कराने लगे थे।
-
photos: Social Media
