-
बॉलीवुड की लीजेंड फिल्म में शुमार शोले और इस फिल्म के निर्माण के दौरान हुए वाक्ये भी अब हिस्ट्री बन चुके हैं। सालों बात एक-एक बात सामने आती रहती है। ऐसा ही एक किस्सा धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और अमजद खान का भी सामने आया था।
-
शोले में हेमा बंसती, धर्मेंद्र वीरू और अमजद खान गब्बर का रोल निभया था।
-
फिल्म में हेमा मालिनी को गब्बर के साथ वो सीन करना था जिसमें उन्हें वीरू को बचाने के लिए डांस करना था और गब्बर हेमा को जबरन पकड़ता है।
-
अमदज खान अपने सीन को परफेक्ट करने के लिए हेमा को कस कर पकड़ लिया था। इसे देखकर धर्मेंद्र बेहद नाराज हो गए।
-
अमजद के कसकर हाथ पकड़ने से हेमा दर्द से परेशान हो गई थीं।
-
टाइम्सनाऊ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार धर्मेंद्र यह देखकर अमजद खान से नाराज हो गए। अमजद को जब धर्मेंद्र की नाराजगी का पता चला तो वह धर्मेंद्र स माफी मांगने से नहीं चूके थे।
-
हालांकि, धर्मेंद्र उस वक्त तो अमजद से नाराज रहे, लेकिन बाद में दोनों अच्छे दोस्त बन गए थे। Photos: Social Media
