-
धर्मेंद्र (Dharmendra) अपने बेटे सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) को फिल्मों लांच करने के लिए न केवल खुद आगे बढ़कर सामने आए थे, बल्कि उनके लिए कई फिल्में भी प्रोड्यूस की थीं। धर्मेंद्र अपनी बेटियों को कभी फिल्मों में काम करने देने के पक्ष में नहीं रहे थे। पहली पत्नी प्रकाश कौर (Prakask Kaur) और हेमा मालिनी (Hema Malini) संग हुईं चारों ही बेटियों के लिए धर्मेंद्र कभी फिल्मों के दरवाजे नहीं खोलना चाहते थे, लेकिन ईशा देओल फिल्मों में जिद कर आईं। हालांकि, धर्मेंद्र ने बेमन से ईशा की जिद के आगे हार मान ली थी, लेकिन बेटी ईशा के सामने फिल्मों में काम करने से पहले ही एक शर्त रख दी थी। क्या थी ये शर्त आइए जानें।
-
धर्मेंद्र और हेमा की बेटी ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता कभी नहीं चाहते थे कि वे फिल्मों में आएं। (<a href="https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/hema-malini-never-separated-dharmendra-from-his-first-wife-and-sunny-deol-mother-prakash-kaur-know-the-couple-bonding/1763836/ ">शादीशुदा धर्मेन्द्र को पहली पत्नी से हेमा मालिनी ने इस वजह से नहीं किया अलग, हीमैन संग रिश्ते पर ड्रीमगर्ल का खुलासा
-
हेमा मालिनी ने सिमी ग्रेवाल के साथ बातचीत में बताया था कि धर्मेंद्र बहुत मनाना पड़ा था कि वह ईशा को फिल्मों में काम करने दें।
-
बता दें, कि धर्मेंद्र ने एक इंटरव्यू में ईशा के फिल्मों पर काम करने पर जैसे ही सवाल किया गया था वह बोल पड़े थे कि दुखती रग पर हाथ न रखो। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/dharmendra-became-very-sad-when-he-heard-the-name-of-hema-malini-daughter-esha-deol/1762100/ "> धर्मेंद्र जब ईशा देओल का नाम सुनते ही बोल पड़े थे- दुखती रग पर न रखो हाथ </a> )
-
ईशा ने बताया था कि उनके पिता ने उन्हें फिल्मों में काम की इजाजत तो दे दी थी, लेकिन उसके साथ एक शर्त भी थी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/meena-kumari-love-marriage-was-left-incomplete-tragedy-queen-was-broken-by-the-deception-met-by-kamal-amrohi-and-dharmendra/1761955/ "> अधूरी रह गई थी लव मैरिज करके भी धर्मेंद्र की इस एक्ट्रेस की प्यार पाने की ख्वाहिश, धोखा मिलने से हालत हो गई थी खराब </a> )
-
धर्मेंद्र ने ईशा से कहा था कि यदि उनकी लगातार दो फिल्में फ्लाप हुईं तो वह उसके बाद फिल्में छोड़कर शादी कर लेंगी।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/ban-was-imposed-on-hema-malini-after-marrying-dharmendra-hope-of-meeting-brother-in-law-was-left-incomplete/1761330/ "> धर्मेंद्र से शादी करते ही हेमा मालिनी पर लग गई थी ये पाबंदी, देवर से मिलने की आस भी रह गई थी अधूरी</a> )
-
हेमा ने बताया कि जब ईशा की फिल्में फ्लाप हुई तो धर्मेंद्र को दिया वादा ईशा ने निभाया था और शादी कर ली थी। (All Photos: Social Media)